Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS CRE Result 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम रिजल्ट घोषित, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक करें नतीजे

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 08:05 AM (IST)

    एम्स की ओर से COMMON RECRUITMENT EXAMINATION 2025 Result जारी कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही पदानुसार ऑफिशियल वेबसाइट से या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थी अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    Hero Image
    AIIMS CRE Result 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पदानुसार रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में हुआ था एग्जाम

    एम्स की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन का आयोजन सीबीटी माध्यम में 25 एवं 27 अगस्त 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब समाप्त हो गया है।

    कैसे चेक करें रिजल्ट

    • एम्स सीआरई रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Common Recruitment Examination पर क्लिक करें।
    • अब 2025 चुनने के बाद Result बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप जिस पद/ कोड का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
    • अब पीडीएफ ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

    AIIMS CRE Result 2025 Link

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से देश के एम्स, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े हॉस्पिटल में ग्रुप बी व ग्रुप सी के कुल 2300 रिक्त पदों को भरा जायेगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    एम्स नॉर्सेट रिजल्ट भी हो चुका घोषित

    एम्स की ओर से नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (NORCET-9) का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल अभ्यर्थियों की डिटेल दर्ज है। एम्स की ओर से यह परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित कराई गई थी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1799 पदों के लिए आवेदन कल से होंगे स्टार्ट