AIIMS CRE Admit Card 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जा चुकी है जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 26- 28 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (COMMON RECRUITMENT EXAMINATION 2025) एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। ब्रोशर में दी गई जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर aiimsexams.ac.in पर जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इन डेट्स में होनी है परीक्षा
एम्स की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेश 2025 का आयोजन 26-28 फरवरी 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है जिसे डाउनलोड करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
AIIMS CRE 2025 City Intimation Slip Link
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- एम्स सीआरई एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी इसे स्वयं ही डाउनलोड कर सकेंगे। आपकी सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स प्रदान की जा रही हैं।
- COMMON RECRUITMENT EXAMINATION Admit Card जारी होते ही सभी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Important Announcements एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको कैंडिडेट आईडी, मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

एग्जाम पैटर्न
COMMON RECRUITMENT EXAMINATION (CRE-2024) में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सहित उत्तर के लिए 4 अंक प्रदान किये जायेंगे। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज एवं एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे वहीं डोमेन से संबंधित विषयों से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
क्वालीफाई करने के लिए पर्सेंटेज
कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन में क्वालीफाई करने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 40 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा वहीं एससी/ एसटी वर्ग के लिए क्वालिफाइंग अंक 30 प्रतिशत तय किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।