AIIMS CRE 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के लिए 31 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म, 4597 पदों पर होगी भर्ती
एम्स की ओर से COMMON RECRUITMENT EXAMINATION 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी 10वीं से लेकर डिप्लोमा ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर चुके हैं वे तय तिथि के अंदर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन 12 से 14 फरवरी के बीच किया जा सकेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (COMMON RECRUITMENT EXAMINATION 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एम्स सीआरई 2024 एग्जाम में आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है।
10th से लेकर डिप्लोमा- डिग्रीधारक तक कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ 12TH/ ITI/ डिप्लोमा/ स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री धारक तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4597 पदों पर भर्ती की जाएगी।
| कार्यक्रम | डेट्स |
| आवेदन शुरू होने की तिथि | 7 जनवरी 2025 |
| फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 31 जनवरी 2025 |
| आवेदन पत्र का स्टेटस जानने की तिथि | 11 फरवरी 2025 |
| एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि | 12 से 14 फरवरी 2025 |
| परीक्षा की तिथि | 26- 28 फरवरी 2025 |
आवेदन करने की स्टेप्स
- एम्स सीआरई आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करके Common Recruitment Examination (CRE) पर क्लिक करें।
- अब आपको क्रिएट अ न्यू अकाउंट पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस
कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम में जमा की जा सकेगी। इन सबके अलावा पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकरी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।