AIIMS JR Vacancy 2025: एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 20 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म
एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के 220 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी MCI/DCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/ बीडीएस (MBBS/ BDS - इंटर्नशिप सहित) या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त कर चुके हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2025 सायं 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए पात्रता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने MCI/DCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/ बीडीएस (MBBS/ BDS- इंटर्नशिप सहित) या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- एम्स जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें और अगले पेज पर Junior Residents (Non-Academic) लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आप पहले New Registration लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- AIIMS Delhi Jr Resident Recruitment 2025 Application Form डायरेक्ट लिंक
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन के साथ सिक्योरिटी मनी दर्ज करनी होगी। शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे और शुल्क जमा करेंगे केवल वे ही सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे। ध्यान रखें कि सिक्योरिटी मनी भर्ती के बीच में वापस नहीं की जाएगी, यह काउंसलिंग के सभी राउंड पूरे होने के बाद ही रिफंड की जाएगी।
कितना मिलगा वेतन
इस भर्ती में चयनित होने के वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार 56100 रुपये प्रति माह के साथ अन्य भत्ते प्रदान की किये जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।