AIBE Result date 2025: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट लिंक allindiabarexamination.com पर होगा एक्टिव, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से AIBE 19 Exam 2024 का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न हुए एक महीने का समय बीत चुका है ऐसे में अनुमान है की बीसीआई जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 का आयोजन हुए एक महीने का समय बीत चुका है। एग्जाम संपन्न होने के बाद 29 दिसंबर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से आंसर की जारी की गई थी। अब उम्मीदवारों को परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार जो कभी भी खत्म हो सकता है। AIBE 19 Result 2024 ऑनलाइन माध्यम से एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।
फाइनल आंसर की भी हो सकती है जारी
रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि BCI की ओर से नतीजे जारी होने से पहले या रिजल्ट के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी। ध्यान रखें की फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।
रिजल्ट घोषित होने पर कैसे कर सकेंगे चेक?
AIBE 19 Result 2024 जारी होते ही डायरेक्ट लिंक allindiabarexamination.com पर एक्टिवेट कर दिया जायेगा। उस लिंक का उपयोग करके ही सभी अभ्यर्थी इसे चेक कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसकी जांच कर पायेंगे।
- ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट 2024 घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जिसे आप चेक सकेंगे।

कैटेगरी के अनुसार पासिंग प्रतिशत
इस एग्जाम में पास होने के लिए कैटेगरी के अनुसार अलग अलग पासिंग पर्सेंटेज निर्धारित किया गया है जिसे प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पासिंग पर्सेंटेज जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए 45 प्रतिशत तय किया गया है वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए पासिंग प्रतिशत 40 फीसदी निर्धारित किया गया है।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया बार एग्जाम XIX का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को देशभर के 50 शहरों में करवाया गया था। इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से 15 नवंबर तक पूर्ण की गई थी। एग्जामिनेशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।