Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Result 2024: जानें कहां और कैसे चेक कर सकेंगे ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट, पास होने के लिए ये है कटऑफ

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 09:37 AM (IST)

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से BCI की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जायगी। रिजल्ट चेक करने के लिए लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

    Hero Image
    AIBE 19 Result 2024 जल्द हो सकता है घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था जिसके बाद आंसर की डाउनलोड के लिए की जा चुकी है। आंसर की पर आपत्ति 10 जनवरी 2025 तक दर्ज करवाई जा सकती है। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों का निराकरण बीसीआई की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों के लिए फाइनल आंसर की एवं रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से AIBE 19 Result 2024 केवल ऑनलाइन माध्यम से BCI की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • AIBE 19 Result 2024 BCI जारी होते ही अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    • अब आपको ( रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जिसके बाद आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।

    पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग पर्सेंटेज

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए कैटेगरी वाइज अलग अलग पासिंग पर्सेंटेज निर्धारित किया गया है। जनरल एवं ओबीसी वर्ग को पास होने के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए पासिंग अंक 40 फीसदी तय किया गया है।

    रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की हो सकती है जारी

    बीसीआई की ओर से रिजल्ट जारी होने से पहले फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकेगा, यह अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इस परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- CISF Constable Driver Vacancy 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, 4 मार्च तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका