Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Result 2024: इस तारीख को जारी हो सकता है ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट, ध्यान से कर लें चेक

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 02:49 PM (IST)

    ऑल इंडिया बार परीक्षा परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष दिसंबर में किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    All India Bar Exam Result 2024: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे परीक्षा परिणाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन AIBE 19th Exam Result 2024) रिजल्ट की घोषणा जल्द की जा सकती है। यह संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि, पिछले वर्ष भी 26 मार्च, 2024 को परीक्षा के परिणामों का एलान किया गया था। अब अगर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया इसी पैटर्न को फॉलो करता है तो यह संभावना है कि रिजल्ट मार्च के आखिरी वीक में 25 से 30 मार्च के बीच कभी भी घोषित करे जा सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फिलहाल बीसीआई की ओर से रिजल्ट की डेट और टाइम के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है और इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर https://allindiabarexamination.com/ नजर बनाएं रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, पति का नाम, उम्मीदवार का नामांकन नंबर, योग्यता स्थिति, उम्मीदवार की तस्वीर और उम्मीदवार के हस्ताक्षर सहित अन्य शामिल होगी।

    AIBE 19 Result 2024: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक 

    AIBE 19 परीक्षा 2024 में पास होने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

    AIBE 19 Result 2024: 22 दिसंबर को आयोजित हुई थी ऑल इंडिया बार एग्जाम 

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एआईबीई 19 परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को किया गया था। 28 दिसंबर, 2024 को परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अस्थायी उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए अभ्यर्थियों को 10 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया था। वहीं, पिछले साल की बात करें तो एआईबीई 18 2023 परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया गया था। इसके बाद बीसीआई की ओर से प्रोविजिनल आंसर-की 13 दिसंबर को जारी की गई थी। कैंडिडेट्स को 20 दिसंबर, 2023 तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद 26 मार्च, 2024 को परिणाम जारी कर दिए गए थे। परीक्षा की फाइनल आंसर-की रिजल्ट से करीब पांच दिन पहले 21 मार्च, 2025 को जारी हुई थी।

    यह भी पढ़ें: AIBE 19 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफल होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक, रिजल्ट पर ये है ताजा अपडेट