Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Registration 2024: आज है ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:46 PM (IST)

    एआईबीई 19 परीक्षा का प्रवेश पत्र 15 दिसंबर को जारी किया जाएगा। यह आधिकारिक वेबसाइट www.allindiabarexamination.com पर रिलीज होगा। एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी इसे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। ऑल इंडिया बार परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

    Hero Image
    AIBE 19 Registration 2024: ऑल इंडिया बार परीक्षा के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 19 Exam 2024) 19 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) आज, 15 नवंबर को एआईबीई परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो को बंद कर देगा। इसलिए एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.allindiabarexamination.com पर जाकर एआईबीई 19 परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण फॉर्म भर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 19 Exam 2024: 18 नवंबर तक जमा करें परीक्षा के लिए फीस 

    एआईबीई 19 एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के साथ-साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। बिना फीस सबमिट किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार एआईबीई 19 पंजीकरण शुल्क 2024 का भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। शुल्क का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग , क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी 22 दिसंबर तक करेक्शन कर सकते हैं। 

    AIBE 19 Registration 2024: 22 दिसंबर को आयोजित होगा ऑल इंडिया बार एग्जाम 

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने हाल ही में एआईबीई 19 परीक्षा कार्यक्रम 2024 को संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। रिवाइज्ड डेट के अनुसार, ऑल इंडिया बार एग्जाम 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पहले, यह परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। यह एग्जाम ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम में कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    AIBE 19 Exam Admit Card 2024: 15 दिसंबर को जारी होगा प्रवेश पत्र 

    एआईबीई 19 प्रवेश पत्र 2024 15 दिसंबर को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे-पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। 

    AIBE 19 Exam 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक 
    सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफल होने के लिए 45% अंक प्राप्त करने होंगे। साथ ही, एससी/एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए यह अंक 40% है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।