Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Final Answer Key 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट पर ये रही लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 02:31 PM (IST)

    बीसीआई ने इस संबंध में यह स्पष्ट किया है कि वह एआईबीई 18 की फाइनल आंसर-की के लिए उठाई गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं करेगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। वहीं फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स अपने स्कोर का एक अनुमान लगा सकते हैं। इसके बाद जल्द ही नतीजों की भी घोषणा कर दी जाएगी।

    Hero Image
    AIBE 18 Final Answer Key 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम फाइनल आंसर-की जारी, allindiabarexamination.com पर करें चेक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई ने आज 21 मार्च, 2024 को एआईबीई 18वीं की अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट www.allindiabarexamination.com पर जारी की गई है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। इसके अलावा, अभ्यर्थियों चाहें तो इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं। अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने के बाद जल्द ही नतीजो का एलान होने की उम्मीद है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर ऑल इंडिया बार परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई है कि फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवारों से प्राप्त सभी आपत्तियों की गहन जांच और समीक्षा की है और उसके बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आंसर-की डाउनलोड कर लें।

    BCI AIBE 18th Final Answer Key 2024: 10 दिसंबर, 2023 को आयोजित हुई थी परीक्षा 

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई ने 10 दिसंबर को एआईबीई 18 परीक्षा, 2024 आयोजित की थी। एग्जाम के लिए 13 दिसंबर को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसके बाद, जो उम्मीदवारों को एआईबीई 18 अनंतिम उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें 20 दिसंबर तक इसके लिए आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था। इसके बाद इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद अब फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है। 

    BCI AIBE 18th Final Answer Key 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड  

    ऑल इंडिया बार एग्जाम फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एआधिकारिक वेबसाइट https://www.allindiabarexamination.com/ पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध एआईबीई 18 अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार उत्तरों की जांच कर सकते हैं। पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।