Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Admit Card 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक, परीक्षा 29 अक्टूबर को

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 02:47 PM (IST)

    AIBE 18 Admit Card 2023 काउंसिल द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न के मुताबिक प्रवेश पत्र घोषित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीआइ एआइबीई 18 एडमिट कार्ड को 25 अक्टूबर के आस-पास जारी कर सकता है।

    Hero Image
    AIBE 18 Admit Card 2023: डाउनलोड लिंक एआइबीई पोर्टल, allindiabarexamination.com पर एक्टिव होगा।

    एजुकेशन डेस्क। AIBE 18 Admit Card 2023: काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के 18वें एडिशन यानी एआइबीई 18 का आयोजन 29 अक्टूबर 2023 को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। काउंसिल द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न के मुताबिक प्रवेश पत्र घोषित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीआइ एआइबीई 18 एडमिट कार्ड को 25 अक्टूबर के आस-पास जारी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Admit Card 2023: आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक होगा एक्टिव

    स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि बीसीआइ एआइबीई 18 एडमिट कार्ड 2023 को जारी करने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर एक्टिव करेगा। स्टूडेंट्स इस लिंक से माध्यम से सम्बन्धित पेज पर जाकर अपने पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड का प्रयोग करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    स्टूडेंट्स अपना एआइबीई 18 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपनी डिटेल को चेक कर लें और यदि इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो बीसीआइ की हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसमें जरूरी सुधार करा लें।

    यह भी पढ़ें - NHB Recruitment 2023: नेशनल हाउसिंग बैंक 59 साल वालों को दे रहा है जॉब का मौका, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट कल

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XVIII) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण 16 अगस्त से शुरू किए थे और आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 9 अक्टूबर कर दिया गया था।

    बीसीआइ के नियमों के अनुसार स्टूडेंट्स एआइबीई में सफल घोषित किए जाने के लिए कम से कम 45 अंक अर्जित करने होंगे। हालांकि, एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का कटऑफ 40 फीसदी ही है।