AIBE 18 Admit Card 2023: बीसीआई 1 दिसंबर को जारी करेगा ऑल इंडिया बार एग्जाम एडमिट कार्ड, 10 Dec को है परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 18 Exam) का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को होना है। एआईबीई 18 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उस पर दिए गए सभी डिटेल्स को जांचना होगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम नामांकन संख्या परीक्षा शहर एग्जाम केंद्र जन्म तिथिफोटो और अन्य परीक्षा दिवस दिशानिर्देश की जांच कर लें। यह सभी जानकारी पढ़ने के बाद ही कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड (AIBE 18 Admit Card 2023) 1 दिसंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से आयोजित होने वाली एआईबीई 18 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 1 से 5 दिसंबर, 2023 के बीच आधिकारिक वेबसाइट www. allindiabarexamination.com पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस परीक्षा के लिए, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही प्रवेश पत्र उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एआईबीई XVIII 2023 एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
AIBE 18 Admit Card 2023: प्रवेश पत्र पर चेक करें ये डिटेल्स
एआईबीई 18 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उस पर दिए गए सभी डिटेल्स को जांचना होगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, नामांकन संख्या, परीक्षा शहर, एग्जाम केंद्र, जन्म तिथि, फोटो और अन्य परीक्षा दिवस दिशानिर्देश की जांच कर लें। यह सभी जानकारी पढ़ने के बाद ही कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। वहीं, यह परीक्षा 10 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
AIBE 18 Admit Card 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
ऑल इंडिया बार एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर AIBE XVIII एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉग इन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। अब एआईबीई 18 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।