AIBE 17 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, BCI आज जारी कर सकता है नतीजे
AIBE 17 Result 2023 Date एआईबीई परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे। एआईबीई में अर्हता प्राप्त करने के लिए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

एजुकेशन डेस्क। AIBE 17 Result 2023 Date: बार काउंसिल ऑफ इंडिया,बीसीआई (Bar Council of India, BCI) की ओर से एआईबीई 17वीं का रिजल्ट जारी होने का इंतजार उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे हैं। संभावना भी जताई जा ही है कि अब बीसीआई किसी भी वक्त ऑल इंडिया बार एग्जाम नतीजों की घोषणा कर सकता है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नतीजे आज, यानी कि 27 अप्रैल, 2023 को घोषित हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, बीसीआई इस महीने एआईबीई XVII (17) परिणाम 2023 घोषित करेगा। नतीजे कल या परसों आने की उम्मीद है। अब ऐसे में नतीजे आज 27 अप्रैल या फिर 28 अप्रैल, 2023 को नतीजे घोषित हो सकते हैं।
हालांकि, स्टूडेंट्स इस बात का पूरा ध्यान रखें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान या नोटिफिकेशन रिलीज नहीं हुआ है। अब ऐसे में, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सटीक डेट की जांच करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बीसीआई ने फाइनल रिवाइज्ड आंसर-की कुंजी पहले ही जारी कर दी है। इस उत्तर कुंजी में BCI ने दो प्रश्नों को छोड़ दिया है। इसलिए, बीसीआई अब 98 अंकों के आधार पर एआईबीई XVII परिणाम जारी करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जनरल कैटेगिरी को पास होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक
एआईबीई परीक्षा को पास करने के लिए, सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे। एआईबीई में अर्हता प्राप्त करने के लिए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 35% अंक प्राप्त करने होंगे।
5 फरवरी को हुआ था ऑल इंडिया बार एग्जाम
एआईबीई परीक्षा 5 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 1,73,586 एडवोकेट ने पंजीकरण कराया था, जिसमे से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1,71,402 उम्मीदवार एआईबीई 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।