आईआईटी के बाद अब आईआईएम ने भी देश के बाहर बढ़ाए कदम, यूएई सरकार के साथ हुआ करार
आईआईटी के बाद अब आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपना शैक्षणिक परिसर खोलने का एलान किया है। इस परिसर की शुरुआत इस साल के अंत तक हो जाएगी। आईआईएम अहमदाबाद का दुबई में यह परिसर दुबई इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी में स्थापित होगा। अभी यह अस्थाई परिसर में चलेगा लेकिन वर्ष 2029 तक यह अपने स्थाई परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण की मुहिम में आईआईटी के बाद अब आईआईएम ने भी देश से बाहर कदम बढ़ाया है। आईआईएम अहमदाबाद ने बुधवार को दुबई में अपना शैक्षणिक परिसर खोलने का एलान किया है, जो इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। वैश्विक मांग को देखते इस परिसर में अभी सिर्फ एक वर्षीय एमबीए प्रोग्राम ही संचालित किया जाएगा। जिसे बाद में और विस्तार दिया जाएगा।
आईआईटी पहले ही विदेश में खोल चुकी परिसर
आईआईटी पहले ही यूएई के अबूधाबी और अफ्रीकी देश जंजीबार तंजानिया में अपना परिसर खोल चुकी है। आईआईएम अहमदाबाद का दुबई में यह परिसर दुबई इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी में स्थापित होगा। अभी यह अस्थाई परिसर में चलेगा, लेकिन 2029 तक यह अपने स्थाई परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा। यूएई ने उन्हें जल्द ही भूमि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। इस बीच आईआईएम अहमदाबाद और यूएई सरकार के बीच दुबई परिसर को लेकर बुधवार को एक करार भी हुआ है।
भारतीय मानकों के आधार पर होगा एडमिशन
आईआईएम के दुबई परिसर में भी दाखिला भारतीय मानकों के आधार पर ही होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर इस फैसले को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि 'भारत की उच्च शिक्षा के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में भारतीय शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह सहयोग सीखने, नवाचार और वैश्विक भलाई के कदमों को सशक्त बनाने के लिए नए रास्ते खोलेगा।'
यह भी पढ़ें- नई जॉब पाने के लिए रिज्यूमे से इन पुरानी डिटेल को करें बाय-बाय, नौकरी की संभावनाएं होंगी मजबूत
गौरतलब है कि शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण की इस पहल में भारतीय छात्रों के पलायन को रोकने की दिशा में भी अहम पहल की गई है। जिसमें दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों के लिए भी देश के दरवाजे खोले गए है। इसके तहत तीन शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों ने अब तक देश में अपने परिसर खोलने का एलान भी किया है। इनमें गुजरात के गिफ्ट सिटी में दो आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों ने अपने परिसर शुरू भी कर दिए है। वहीं ब्रिटेन के साउथेम्पटन विश्वविद्यालय ने गुरूग्राम में इस साल से अपना परिसर शुरू करने की तैयारी में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।