AFCAT Result 2025 Out: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
इंडियन एयरफोर्स की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1 2025) रिजल्ट की घोषणा आज यानी 17 मार्च 2025 को कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर् ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (IAF) की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1 2025) परीक्षा का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। अब भारतीय वायु सेना की ओर से AFCAT Result 2025 घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से IAF की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जारी किया गया है। भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।
इन डिटेल्स को दर्ज कर चेक किया जा सकता है परिणाम
एफकैट 1 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot password? पर क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल दर्ज करके भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- एफकैट 1 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर AFCAT 01/2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी ई-मेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करने के बाद दिया गया कैप्चा कोड भरकर साइन इन काना होगा।
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे ही परिणाम की जांच कर सकते हैं।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न इंडियन एयरफोर्स की ओर से विभिन्न ब्रांचेज के तहत कुल 336 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से एफकैट (फ्लाइंग) के लिए 30 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- L) के लिए 122 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- M) के लिए 67 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ एडमिन) के लिए 53 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ LGS) के लिए 16 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ Accounts) के लिए 13 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ एजुकेशन) के लिए 9 पद, एफकैट ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल/ Weapon Systems WS Branch) के लिए 17 पद, Meteorology Entry (मौसम विज्ञान) के लिए 9 पद और एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग) के लिए रिक्त पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।