Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT Registration: जल्द करें एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए अप्लाई, आज है लास्ट डेट, Feb में होगी परीक्षा

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 01:53 PM (IST)

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना। साथ ही फिर एजुकेशन क्वालिफिकेशन पाठ्यक्रम वरीयता आवश्यक दस्तावेजों जैसे विवरण के साथ आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फीस केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी।

    Hero Image
    AFCAT Registration 2025: 22 और 23 फरवरी, 2025 को होगी परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से साल के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर, 2024 को AFCAT परीक्षा के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एयरफोर्स की ओर से एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2024 से शुरू हुआ था, जो कि आज 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 550 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान केवल क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान पूरा करने के बाद उम्मीदवार फीस स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से आवेदन कर सकते हैं।

    Air Force Common Admission Test 2025: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, "अभी आवेदन करें" लिंक का चयन करें। यहां, एएफसीएटी पंजीकरण पूरा करने के लिए, मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अभी लॉग इन करें और सभी फ़ील्ड भरें। एएफसीएटी आवेदन भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

    Air Force Common Admission Test 2025: ये मांगी है एज लिमिट 

    फ्लाइंग ब्रांच के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2026 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी जन्म 02 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2006 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नाॅनटेक्निक) ब्रांच के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा 01 जनवरी 2026 को 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका आशय यह है कि कैंडिडेट्स का जन्म 02 जनवरी 2000 से 01 जनवरी 2006 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) होना चाहिए।

    Air Force Common Admission Test 2025: 22 और 23 फरवरी को होगा एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट

    एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 22 और 23 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से विभाग में कुल 336 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, ग्रांउड टेक्निकल के लिए 189 और ग्राउंड ड्यूटी नाॅन-टेक्निकल के 117 पदों को भरा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UPSC NDA 1 Registration: आज है यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, अप्रैल में होगा एग्जाम