AFCAT 2024 Exam में इन नियमों की अनदेखी करने पर नहीं मिलेगी परीक्षा में एंट्री, एग्जाम कल से शुरू
परीक्षा केंद्र पर एयरफोर्स काॅमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैध फोटोआईडी लेकर जाना अनिवार्य है। इसके तहत कैंडिडेट्स आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य वैध फोटो पहचान प्रमाण लेकर जा सकते हैं। इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ भी लेकर आनी होगी। परीक्षा खत्म होने से पहले अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर नहीं छोड़ सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की शुरुआत कल, 16 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा 18 फरवरी, 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंडक्ट कराई जाएगी। एग्जाम के लिए हॉल टिकट पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं, अब कैंडिडेट्स को एग्जाम से जुड़े कुछ अहम नियमों को समझ लेना चाहिए, जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, अगर कैंडिडेट्स इनमे से किसी भी निर्देश को नहीं मानते हैं तो उन्हें एग्जाम में बैठना मुश्किल हो जाएगा।
.jpg)
-उम्मीदवारों को AFCAT 1 2024 Exam एडमिट कार्ड 2024 पर दिए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। गेट बंद होने के समय के बाद उम्मीदवारों कोपरीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और वे परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र पर एयरफोर्स काॅमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैध फोटोआईडी लेकर जाना अनिवार्य है। इसके तहत, कैंडिडेट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य वैध फोटो पहचान प्रमाण लेकर जा सकते हैं। इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ भी लेकर आनी होगी।
-परीक्षा हॉल में ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, स्टडी मैटेरियल समेत अन्य की अनुमति नहीं है। अगर उम्मीदवारों के पास इनमें से कोई भी ऐसा सामान पाया जाता है जिसकी अनुमति नहीं है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग करने का प्रयास माना जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इन सभी नियमों का पालन करें, जिससे उन्हें एग्जाम के दौरान किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।