Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT Admit Card 2024: रिलीज हुए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड, फरवरी में होनी है परीक्षा

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 01:02 PM (IST)

    एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 16 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    AFCAT Admit Card 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। इंडियन एयरफोर्स की ओर से आयोजित होने वाली AFCAT 2024 एग्जाम के लिए आज, 30 जनवरी, 2024 को प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि हाल टिकट ईमेल पर भी भेजे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि AFCAT उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से अपने प्रवेश पत्र प्राप्त करें। इसके अलावा, उन्हें पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड प्राप्त होगा। अगरअभ्यर्थी को उसका प्रवेश पत्र उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्राप्त नहीं होता है या नहीं मिलता हैऔर निर्धारित वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने में सक्षम नहीं होने पर कैंडिडेट्स को क्वेरी सेल से पूछ सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को C-DAC,पुणे में एएफसीएटी क्वेरी सेल के हेल्पलाइन नंबर 020-25503105 020-25503106 पर कॉल करके पूछा जा सकत है या फिर ईमेल से afcatcel@cdac.in भी पूछ सकते हैं।

    AFCAT Exam 2024: 16, 17 और 18 फरवरी को होगी परीक्षा 

    एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 16, 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।

    How to Download AFCAT Admit Card 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा। इसके बाद, "उम्मीदवार का लॉगिन" लिंक पर क्लिक करें और 01/2024 चुनें। अब अपना पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

    यह भी पढ़ें: HCL Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने GET के पदों पर निकाली वैकेंसी, 29 जनवरी से करें आवेदन