Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AACCC UG Counseling 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी, 28 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 04:54 PM (IST)

    आयुष एडमिशन सेन्ट्रल काउंसिल कमेटी की ओर से ऑल इंडिया कोटा के तहत आयुष नीट यूजी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी जो 2 सितंबर तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी 29 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग कर सकेंगे।

    Hero Image
    AACCC UG Counseling 2024 के लिए 28 अगस्त से कर सकेंगे पंजीकरण।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं सर्जरी (BAMS), होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा (BNYS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) कोर्स में प्रवेश के लिए केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। AACCC की ओर से आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 28 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी जो 2 सितंबर तक ओपन रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी AACCC की ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पंजीकरण करने के लिए आपको सभी डिटेल भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

    राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

    • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 28 अगस्त 2024
    • पंजीकरण की लास्ट डेट: 2 सितंबर 2024
    • च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग: 29 अगस्त से 2 सितंबर 2024
    • अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 5 सितंबर 2024
    • आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की डेट्स: 6 से 11 सितंबर 2024
    • दस्तावेज सत्यापन की तिथि: 12 से 13 सितंबर 2024

    रजिस्ट्रेशन शुल्क

    आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।

    तीन चरणों में पूरी होगी काउंसिलिंग

    आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 कुल 3 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद 18 सितंबर से दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। काउंसिलिंग से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IWAI Recruitment 2024: एमटीएस, स्टोर कीपर, कार ड्राइवर सहित अन्य पदों पर हो रही भर्ती, मैट्रिक से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री वालों के लिए मौका