Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    68th BPSC Result: बिहार 68वीं परीक्षा में 322 उम्मीदवार सफल, प्रियांगी मेहता ने किया टॉप, देखें Toppers List

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 08:09 AM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी अधिसूचना मुताबिक इस परीक्षा में पटना की प्रियांगी मेहता (रोल नंबर 529411) ने टॉप किया है। इनका चयन राजस्व अधिकारी पद के लिए हुआ है। योग्यता सूची (68th BPSC Result Toppers List) में जहानाबाद के अनुभव (रोल नंबर 272450) को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है और इनका चयन सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के लिए हुआ है।

    Hero Image
    68th BPSC Result Toppers List: कुल 324 रिक्तियों के सापेक्ष 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा सोमवार, 15 जनवरी 2024 को की गई। इसके साथ ही बीपीएससी ने घोषित कुल 324 रिक्तियों के सापेक्ष 322 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य संवर्ग/सेवा में नियुक्ति हेतु सफल घोषित किया है। पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की सूची, रोल नंबर और योग्यता सूची में स्थान (68th BPSC Result Toppers List) भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    68th BPSC Result Toppers List: प्रियांगी मेहता किया टॉप

    ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम चरण में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम BPSC द्वारा सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं। साथ ही, आयोग द्वारा जारी अधिसूचना मुताबिक इस परीक्षा में पटना की प्रियांगी मेहता (रोल नंबर 529411) ने टॉप किया है। इनका चयन राजस्व अधिकारी पद के लिए हुआ है।

    इसी प्रकार, योग्यता सूची (68th BPSC Result Toppers List) में जहानाबाद के अनुभव (रोल नंबर 272450) को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है और इनका चयन सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के लिए हुआ है। दूसरी तरफ, योग्यता सूची में तीसरा स्थान प्रेरणा सिंह (रोल नंबर 395137) को मिला है और इनका सेलेक्शन बिहार पुलिस सर्विस (डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस) के लिए हुआ है।

    यह भी पढ़ें - BPSC Final Topper: बिना कोचिंग के 10वीं रैंक लाकर भागलपुर की मीमांसा बनी अफसर, सहायक आयकर आयुक्त का मिला पद

    68th BPSC Result Toppers List: इन उम्मीदवारों ने बनाई टॉप 5 में जगह

    रैंक रोल नंबर उम्मीदवार पद का नाम
    1 529411 प्रियांगी मेहता राजस्व अधिकारी
    2 272450 अनुभव सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
    3 395137 प्रेरणा सिंह डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस
    4 525541 अंजली जोशी सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
    5 212106 सौरव रंजन सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार

    68th BPSC टॉपर्स पूरी लिस्ट के लिए लिंक

    यह भी पढ़ें - BPSC 68th Final Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, प्रियांगी मेहता ने किया टॉप