Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Womens Day 2024: ये नौकरियां हैं महिलाओं के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन, अपनी रुचि के हिसाब चुन लें फील्ड

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 09:00 AM (IST)

    दुनियाभर में महिलाएं वर्तमान समय में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। किसी किसी फील्ड में तो महिलाएं पुरुषों से भी आगे निकल चुकी हैं। अगर आप भी ऐसी ही फील्ड में अपने करियर को एक नयी दिशा देना चाहती हैं तो कुछ विकल्प आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। इनमें से टीचिंग एचआर नर्सिंग के अलावा भारतीय सेना में नौकरी प्रमुख विकल्प उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    Womens Day 2024: महिलाओं के लिए ये हैं बेहतर करियर विकल्प। (Image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज, 8 मार्च को प्रतिवर्ष महिलाओं को समर्पित दिन "Womens Day" मनाया जा रहा है। वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और कई क्षेत्रों में तो महिलाएं पुरुषों से भी आगे निकल चुकी हैं। अगर आप भी किसी ऐसी फील्ड में नौकरी करना चाहती हैं जो आपके करियर के लिहाज से बेस्ट हों और साथ ही आपको पहचान मिले तो टीचिंग, एचआर, नर्सिंग के अलावा भारतीय सेना में निकलने वाली नौकरियां आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Women's Day 2024: दिल्ली पुलिस दे रही है महिलाओं को सब-इंस्पेक्टर बनने का मौका, 61 पदों के लिए आवेदन 28 मार्च तक

    एजुकेशन फील्ड

    महिलाओं के लिए एजुकेशन सेक्टर सबसे बेहतर माना जाता है। इस फील्ड में आप टीचिंग की योग्यता हासिल करके प्राइमरी टीचर, जूनियर टीचर, के साथ ही विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के पदों पर नौकरी पा सकती हैं। टीचिंग जॉब सबसे सेफ नौकरी मानी जाती है। इस फील्ड में आपको समाज में पहचान के साथ ही बेहतर वेतन भी मिलता है और साथ ही बेहतर सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं।

    एचआर

    किसी भी कंपनी में एचआर की भूमिका सबसे अहम होती है। कंपनी में हायरिंग से लेकर विभिन्न कामों को देखने के लिए हर कंपनी एचआर रखती है। एचआर के रूप में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रेफर किया जाता है। ऐसे में यह फील्ड आपके लिए बेहतर करियर विकल्प है।

    (Image-freepik)

    नर्सिंग

    अगर आपकी रुचि मेडिकल क्षेत्र में है तो नर्सिंग का कोर्स करके आप प्राइवेट अस्पतालों में तुरंत ही जॉब पा सकती हैं। सरकारी नौकरी निकलने पर आप इनमें अप्लाई करके सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकती हैं।

    भारतीय सेना

    वर्तमान समय में भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती काफी संख्या में होने लगी है चाहे हो एयरफोर्स हो या अन्य सेना। महिलाएं आज पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर फाइटर जेट तक उड़ा रही हैं। ऐसे में भारतीय सेना में नौकरी करना किसी सपने से कम नहीं है। इसमें आप सेना के लिए मिलने वाली सुविधाओं के साथ देश रक्षा का सपना भी पूरा कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- International Women's Day 2024 पर फेमिनिज्म की हिस्ट्री सहित इन टॉपिक्स पर तैयार करें स्पीच, सब करेंगे तारीफ