Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    University of Cambridge Admission 2022: विश्व में नंबर 2 कैंब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक के लिए देनी होगी इतनी फीस, जानें कोर्सेस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 03:55 PM (IST)

    University of Cambridge Admission 2022 इंग्लैण्ड के लंदन में स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में दूसरा स्थान मिला है। ऐसे में जबकि विभिन्न राज्यों में कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा की जा रही है कैंब्रिज विश्वविद्यालय से छात्र-छात्राएं स्नातक कर सकते हैं।

    Hero Image
    जानें कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस, फीस, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। University of Cambridge Admission 2022: वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा बुधवार, 8 जून 2022 को जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जहां अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानि एमआईटी 100 स्कोर के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं इंग्लैण्ड के लंदन स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय 98.8 स्कोर के साथ अधिक पीछे नहीं है और यह विश्व की नंबर 2 यूनिवर्सिटी है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय पसंदीदा यूनिवर्सिटी में से एक है जो कि वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी एडमिशन लेना चाहते हैं। हालांकि, यहां दाखिला पाना जितना कठिन हैं उतनी ही अधिक फीस भी देनी होती है। स्नातक स्तरीय कोर्सेस की फीस 22.5 लाख से से 58.7 लाख रुपये तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    University of Cambridge Courses & Fee 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय के लोकप्रिय स्नातक कोर्सेस और फीस

    कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट स्तर पर कई स्ट्रीम और विषयों में कोर्सेस संचालित किए जाते हैं, इनमें इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, सोशल साइंसेस, साइंसेस, ह्यूमैनिटीज, मैनेजमेंट, आर्ट्स आदि बैचलर डिग्री शामिल हैं। बात करें लोकप्रिय कोर्सेस और उनकी फीस की तो, तीन साल के बीबीएस कोर्स की फीस 22.5 लाख से 25.6 लाख रुपये तक है। वहीं, इंजीनियरिंग डिग्री के लिए 30.9 लाख से 35.9 लाख रुपये खर्च करने होंगे। दूसरी तरफ, एमबीबीएस कोर्स की फीस सबसे अधिक 58.7 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें - MIT Admission 2022: एमआइटी एक बार विश्व की नंबर वन यूनिवर्सिटी, जानें किन यूजी कोर्सेस में होता है दाखिला

    University of Cambridge Admission Eligibility 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए योग्यता

    कैंब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक स्तरीय कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषयों के साथ 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 50-60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अग्रेजी भाषा में कुशलता के लिए अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर (7.5 या अधिक) प्राप्त किया होना चाहिए।

    University of Cambridge Admission Application 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए ऐसे करें आवेदन

    कैंब्रिज विश्वविद्यालय में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UCAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। UCAS यानि Universities and college admission service दरअसल यूनाइटेड किंगडम का एक संगठन है जो कि यूके की यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया का संचालन करता है। UCAS पोर्टल, ucas.com पर पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क भी देना होगा, जो कि एक कोर्स के लिए 2 हजार और अधिक के लिए 2650 रुपये के आस-पास हो सकती है।

    कैंब्रिज विश्वविद्यालय में यूजी दाखिले से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी इस लिंक से देखें।