UK Scholarship 2024-25: लंदन के इस कॉलेज में पढ़ाई के लिए मिल रही है 5000 पाउंड की स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई
UK Scholarship 2024-25 ‘यूसीएल इंडिया एक्सीलेंस स्कॉलरशिप’ के नाम से शुरू की गई इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत 100 भारतीय छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए 5000 पाउंड (यानी 5.21 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन द्वारा ऑफर की जा रही यह स्कॉलरशिप उन्हीं स्टूडेंट्स को दी जाएगी जो कि विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेस में दाखिला लेते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UK Scholarship 2024-25: यदि लंदन से पढ़ाई का आपका भी सपना है तो यह खबर आपके लिए है। ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (UCL) ने 100 भारतीय छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए 5000 पाउंड (यानी 5.21 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा की है। यूसीएल द्वारा नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में इस स्कॉलरशिप की घोषणा सोमवार, 20 नवंबर 2023 को की गई।
‘यूसीएल इंडिया एक्सीलेंस स्कॉलरशिप’ के नाम से शुरू की गई इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत 100 भारतीय छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए 5000 पाउंड की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हालांकि, यह स्कॉलरशिप 3 वर्षों में दी जाएगी और पहले वर्ष यानी 2024-25 के लिए 33 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी, जबकि शेष 67 छात्रवृत्तियां अगले 2 एकेडेमिक ईयर के लिए दी जाएगी।
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन द्वारा ऑफर की जा रही यह स्कॉलरशिप उन्हीं स्टूडेंट्स को दी जाएगी जो कि विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेस में दाखिला लेते हैं। सहायता राशि स्टूडेंट्स को एक वर्ष में दी जाएगी, लेकिन यदि कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी तो यह राशि 50-50 फीसदी दोनों वर्षों में दी जाएगी। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि यह स्कॉलरशिप UCL के डिस्टैंस लर्निंग कोर्सेस के लिए मान्य नहीं है और उन्हें पढ़ाई के लिए लंदन स्थित कैंपस जाना होगा।
यह भी पढ़ें - University of Oxford Admission: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ये हैं टॉप यूजी और पीजी कोर्सेस, जानें फीस
UK Scholarship 2024-25: 1 दिसंबर से ऐसे करें UCL स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
ऐसे में जो स्टूडेंट्स UCL स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन की आधिकारिक वेबसाइट, ucl.ac.uk पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से आरंभ की जानी है और स्टूडेंट्स निर्धारित आखिरी तारीख 29 फरवरी तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
UK स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवेदन लिंक
UK Scholarship 2024-25: UCL स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
यूसीएल इंडिया एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए वे ही भारतीय नागरिक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में शीर्ष 100 स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान से बैचलर्स डिग्री हासिल की हो या इस साल फाइनल ईयर/सेमेस्टर में पंजीकरण करा चुके हों। अधिक जानकारी व अन्य डिटेल के लिए इस पेज पर दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।