Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीन IIM ने शुरू किए चार नए कोर्स, ग्रेजुएट्स के साथ पेशेवर भी ले सकेंगे दाखिला

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 04:38 PM (IST)

    आईआईएम अहमदाबाद, बैंगलुरू और मुंबई की पहल से स्नातक उत्तीर्ण और पेशेवरों के लिए चार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। यह कोर्स हाइब्रिड मोड के साथ-साथ ऑफल ...और पढ़ें

    Hero Image

    IIM ने शुरू किए चार नए कोर्स।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली: देश के तीन प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चार नए कोर्स की शुरुआत की गई है। ये चार नए कोर्स आईआईएम, अहमदाबाद, बैंगलुरू और मुंबई की पहल से शुरू किए जा रहे हैं। आईआईएम द्वारा शुरू किए जा रहे इन कोर्स की खास बात यह है कि इन कोर्स में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के साथ-साथ वर्किंग प्रोफेशनल्स भी शामिल हो सकते हैं। बता दें, आईआईएम द्वारा शुरू किए गए दो कोर्स हाइब्रिड मोड और दो कोर्स ऑफलाइन मोड यानी क्लास में आयोजित कराए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीए इनोवेशन एंड आंत्रप्रेन्योरशिप

    यह कोर्स आईआईएम, मुंबई की पहल से शुरू किया गया है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह क्लास ऑनलाइन माध्यम में सप्ताह में एक बार आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही आंत्रप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने के लिए एक इन-हाउस इन्क्यूबेशन सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इस कोर्स में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास कैट स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों का चयन कैट स्कोरकार्ड, शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

    आईआईएम, बैंगलुरू के दो कोर्स

    आईआईएम, बैंगलुरू की ओर से चार वर्षीय रेजिडेंशियल बीएससी (ऑनर्स) कोर्स भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। बता दें, यह कोर्स डेटा साइंस और इकोनॉमिक्स प्रोग्राम में शुरू किया जाएगा। इस कोर्स की खास बात यह है कि छात्र एक कोर्स से दूसरे कोर्स में आसानी से स्विच कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए यूजी एंट्रेंस और एप्टीट्यूट टेस्ट आयोजित कराया जाएगा।

    आईआईएम, अहमदाबाद का कोर्स

    आईआईएम, अहमदाबाद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2026 से बिजनेस एनालिटिक्स एंड एआई कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स की अवधि दो साल होगी। यह कोर्स तीन साल से अधिक कार्यानुभव वाले प्रोफेशनल्स और ग्रेजुएट्स के लिए डिजाइन किया जाएगा। कोर्स में दाखिला लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इसके अलावा, एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू भी आयोजित कराया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: क्यों हो रही है एनडीए प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों की मौत, क्या इसकी वजह ट्रेनिंग के सख्त नियम हैं