Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Clerk Prelims Result होने वाला है जारी, मेंस में सफल होने के लिए उम्मीदवार बस इन बातों को बांध लें गांठ

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 05:48 PM (IST)

    चूंकि परीक्षा इसी महीने संभावित है और इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अब कैंडिडेट्स टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें। कितने समय में किस टॉपिक को कवर करना है इस बात का निर्धारण खुद से करें जिससे सभी अहम विषयों को समय मिल सके। इसके साथ ही कैंडिडेट्स पिछले वर्षों के पेपर को सॉल्व करने पर भी फोकस करें। इससे उन्हें बेहतर मदद मिलेगी।

    Hero Image
    SBI Clerk Prelims Result होने वाला है जारी,मेंस में सफल होने के लिए उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान (Image-freepik)

     करियर डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त घोषित हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि एसबीआई जूनियर एसोसिएट पोस्ट प्रीलिम्स एग्जाम के लिए जल्द ही नतीजों का एलान कर देगा। परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य एग्जाम में शामिल होना होगा, जो कि फरवरी में ही संभावित है। इसलिए, आज हम कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम में सफल होने के लिए कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखने से वे एग्जाम में बेहतर स्कोर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    अहम टॉपिक पर करें फोकस

    मुख्य परीक्षा में जुटे उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है कि प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ ही मेन एग्जाम की डेट भी जारी हो सकती है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब महत्वपूर्ण टॉपिक को प्राथमिकता दें। अब बचा हुआ समय में इस पर ही फोकस करें।

    टाइममैनेजमेंट का रखें ध्यान

    चूंकि परीक्षा इसी महीने संभावित है और इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अब कैंडिडेट्स टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें। कितने समय में किस टॉपिक को कवर करना है इस बात का निर्धारण खुद से करें, जिससे सभी अहम विषयों को समय मिल सके।

    पिछले वर्षों के पेपर करें सॉल्व 

    कैंडिडेट्स को पिछले वर्षों के पेपर को खूब सॉल्व करना चाहिए। एसबीआई क्लर्क परीक्षा के पिछले पेपरों को हल करने से उम्मीदवारों को पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंडिंग प्रश्नों और पेपरों के कठिनाई स्तर को समझने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा में अधिकतम वेटेज वाले विषय क्या हैं।

    हेल्थ का रखें ध्यान  

    परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करने के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखें। सही डाइट लें और नींद पूरी लें, क्योंकि एग्जाम के आखिरी समय में अक्सर कैंडिडेट्स तैयारी के चलते फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं और फिर इस वजह से वे एग्जाम के वक्त बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए ऐसा न करें।  

    यह भी पढ़ें: Resume Tips: रिज्यूमे में न करें ये गलतियां, वरना हाथ से निकल जाएगा बेहतर जॉब का मौका