Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी के साथ करना चाहते हैं MBA, ये हैं QS रैंकिंग में देश और दुनिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 11:13 AM (IST)

    वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की विभिन्न कटेगरी (जैसे - मैनेजमेंट इंजीनियरिंग मेडिकल आदि) में रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds (QS) ने एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम कराने वाले विश्व भर के संस्थानों की ताजा रैंकिंग (QS Executive MBA Ranking 2024) जारी की है। इस रैंकिंग के अनुसार भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) बैंगलोर द्वारा संचालित एग्जीक्यूटिव MBA देश का सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम है।

    Hero Image
    QS Executive MBA Ranking 2024: IIM बैंगलोर की रैंकिंग पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर हुई है।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप कोई सरकारी नौकरी कर रहे हैं या किसी निजी कंपनी में जॉब कर रहे हैं और इसके साथ ही मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की विभिन्न कटेगरी (जैसे - मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आदि) में रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds (QS) ने एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम (MBA) कराने वाले संस्थानों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग के अनुसार भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) बैंगलोर द्वारा संचालित एग्जीक्यूटिव MBA देश का सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QS एग्जीक्यूटिव MBA रैंकिंग 2024 में IIM बैंगलोर की रैंकिंग वैश्चिक स्तर पर 41वीं है और यह देश के कॉलेजों में यह टॉप रैंकिंग है। यह पिछले वर्ष के 43वें पायदान से इस बार बेहतर है। दूसरी तरफ इस रैंकिंग में इंडयन स्कूल ऑफ बिजनेस के एग्जीक्यूटिव MBA की रैंकिंग वैश्विक स्तर पर 101-110 है जिसका देश में दूसरा स्थान है। हालांकि, इस कॉलेज की रैंकिंग भी पिछले साल 100वीं थी।

    यह भी पढ़ें - IIM Bangalore ने डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप यूजी कोर्स किया लांच, सितंबर 2024 से शुरू होंगी कक्षाएं

    QS Executive MBA Ranking 2024: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज

    कॉलेज 2024 रैंकिंग 2023 रैंकिंग
    IIM बैंगलोर 41 43
    इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 101-110 100
    IIM कोझिकोड 171-180 181+
    IMT गाजियाबाद 171-180
    IIM इंदौर 181+
    वॉक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस 181+

    यह भी पढ़ें - आईआईएम बैंगलोर से निशुल्क कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म बिजनेस कोर्स, खुलेंगे जॉब्स के अवसर

    QS Executive MBA Ranking 2024: ये हैं दुनिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज

    कॉलेज 2024 रैंकिंग 2023 रैंकिंग देश
    ऑक्सफोर्ड 1 3 UK
    IESE बिजनेस स्कूल 2 2 स्पेन
    HEC पेरिस 3 1 फ्रांस
    MIT (Sloan) 4 4 USA
    लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस 5 7 UK