Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NOS 2024: सरकार दे रही है अमेरिका और ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए फीस के साथ 11 से 14 लाख की आर्थिक मदद, आवेदन 31 मार्च तक

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 04:10 PM (IST)

    केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति (National Overseas Scholarship 2024) के लिए आवेदन 15 फरवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। पूरे मार्च तक चलने वाली NOS की आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से स्टूडेंट्स अमेरिका और ब्रिटेन में अपनी मास्टर्स और पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए फीस के साथ-साथ 14 लाख रुपये तक आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    National Overseas Scholarship 2024: US या UK से संस्थानों से मास्टर्स या पीएचडी करने के लिए छात्रवृत्ति।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पारिवारिक आर्थिक स्थिति के चलते अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति 2024 (National Overseas Scholarship 2024) के लिए आवेदन 15 फरवरी 2024 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। पूरे मार्च तक चलने वाली NOS की आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से स्टूडेंट्स अमेरिका और ब्रिटेन में अपनी मास्टर्स और पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए फीस के साथ-साथ 14 लाख रुपये तक आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Overseas Scholarship 2024: फीस के साथ 11 से 14 लाख की आर्थिक मदद

    नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवदन कर सकते हैं और चयनित होने पर छात्र-छात्राओं को कोर्स की फीस के अतिरिक्त 11 ले 14 लाख रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। यह आर्थिक सहायता वार्षिक गुजारा भत्ता (AMA), वार्षिक आकस्मिक निधि (ACA) और अन्य खर्चों के लिए दी जाती है। इसके अतिरिक्त ट्यूशन फीस, आने-जाने का हवाई यात्रा किराया, मेडिकल बीमा, आदि अलग स्टूडेंट्स को दी जाती है।

    National Overseas Scholarship 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

    सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति 2024 अधिसूचना के मुताबिक कुल 125 छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप में से 115 अनुसूचित जातियों; 6 डिनोटिफाईड, नोमैडिक और सेमी-नोमैडिक जनजातियों; एवं 4 भूमिहीन कृषि श्रमिकों तथा परंपरागत कारीगर परिवारों से आने वाले छात्र-छात्राओं की दी जाती है।

    यह भी पढ़ें - विदेश से पढ़ने का है सपना तो रहें तैयार, शुरू होने वाले हैं NOS Scholarship 2024 के लिए आवेदन, ये है लास्ट डेट

    नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र या छात्रा को US या UK के ऐसे संस्थान में मास्टर्स या पीएचडी एडमिशन का ऑफर लेटर प्राप्त हुआ होना चाहिए, जिन्हें QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 में शीर्ष 500 में स्थान मिला हो।

    साथ ही, स्टूडेंट्स को क्वालिफाईंग एग्जाम को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ होना चाहिए। मास्टर्स डिग्री के लिए एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को बैचलर्स डिग्री तथा पीएचडी के लिए मास्टर्स डिग्री किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Scholarship: इन स्कॉलरशिप से UG/ PG/ PhD करने का सपना कर सकते हैं पूरा, ये पढ़ें पूरी डिटेल

    National Overseas Scholarship 2024: कहां करें आवेदन?

    नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन हेतु स्टूडेंट्स को इस छात्रवृत्ति के लिए लॉन्च किए गए आधिकारिक पोर्टल, nosmsje.gov.in/nosmsje पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।