Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGBV Admission: ऐसे होता है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में दाखिला, 12वीं तक फ्री एजुकेशन व अन्य सुविधाएं

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 09:53 AM (IST)

    KGBV Admission कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अनुसूचित जातियों (SC) अनुसूचित जनजातियों (ST) अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) अल्पसंख्यक वर्गों (Minority) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और गरीब (BPL) परिवारों के छात्राओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा दी जाती है। इन स्कूलों में दाखिले के लिए पैरेंट्स को अपने निकटतम विद्यालय में संपर्क करना होता है।

    Hero Image
    KGBV Admission: देश भर में 2500 से अधिक केजीबीवी संचालित किए जा रहे हैं।

    KGBV Admission: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई योजना है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों (EEBs) में अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), अन्य पिछड़े वर्गों (OBC), अल्पसंख्यक वर्गों (Minority), आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और गरीब (BPL) परिवारों के छात्राओं को विद्यालयी शिक्षा सुनिश्चित की जाती है। विभिन्न राज्यों के सहयोग से चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत देश भर में 2500 से अधिक केजीबीवी संचालित किए जा रहे हैं, इनमें 746 अकेले उत्तर प्रदेश में ही संचालित होते हैं। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 125 नये केजीबीवी को बुधवार, 19 जुलाई को लोकार्पण के बाद यह संख्या 871 हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGBV Admission: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 12वीं तक फ्री एजुकेशन व अन्य सुविधाएं

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 12 की औपचारिक शिक्षा योग्य छात्राओं को दी जाती है। इसके लिए किसी भी प्रकार शुल्क विद्यालय द्वारा नहीं लिया जाता है। साथ ही, छात्राओं को आवासीय सुविधा (Hostel), पौष्टिक आहार (Mess), ड्रेस (Uniform), किताबें और स्टेशनरी और दैनिक उपयोग की वस्तुए जैसे - तेल, साबुन, शैम्पू, तौलिया, मंजन, बेडिंग, स्लीपर, जूता-मोजा, स्वेटर, आदि भी नि:शुल्क दी जाती हैं। इसके अतिरिक्त, सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा 100 रुपये प्रतिमाह की दर से सालाना 1200 रुपये छात्राओं को DBT के माध्यम से दिया जाता है, जो कि उनकी अन्य जरूरतों के लिए होता है।

    KGBV Admission: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में ऐसा होता है दाखिला

    कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऐसी छात्राओं के लिए है जो कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों से आती हैं। केजीबीवी में दाखिला मिलने बाद इन छात्राओं के पैरेंट्स को उनकी 12वीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाती है। ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बेटी का दाखिला केजीबीवी में कराना चाहते हैं, वे इन स्टेप में अप्लाई कर सकते है:

    • दाखिले के लिए पैरेंट्स को अपने क्षेत्र के निकतम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।
    • विद्यालय से नामांकन प्राप्त करने के बाद पैरेंट्स को इसे पूरी तरह से भरकर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विद्यालय में ही जमा करना होगा।
    • वैकल्पिक तौर पर KGBV एडमिशन फॉर्म को अपने सम्बन्धित ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) में भी जमा करा सकते हैं।
    • आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
    • आवेदन प्रक्रिया के बाद सम्बन्धित विद्यालय द्वारा स्क्रूटिनी के आधार पर या प्रवेश परीक्षा का आयोजन करके छात्राओं का चयन किया जाता है।
    • शॉर्टलिस्ट की गई छात्राओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है।