Unemployment Rate: सितंबर में 12 महीने के निचले स्तर पर रही बेरोजगारी दर, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी नौकरियां
देश में बेरोजगारी दर सितंबर में 12 महीने के निचले स्तर पर रही है। सीएमआइई के डाटा के अनुसार सितंबर में कुल बेरोजगारी दर 7.09 प्रतिशत रही है जो इसी वर्ष अगस्त में 8.10 प्रतिशत थी। इस आंकड़े से संकेत मिलता है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में बेरोजगारी दर घटी है। जबकि जुलाई की 7.9 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़ी थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर सितंबर में 12 महीने के निचले स्तर पर रही है। सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकोनमी (सीएमआइई) का कहना है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ज्यादा रोजगार सृजित होने के चलते ऐसा हुआ है।
अगस्त के मुकाबले सितंबर में घटी बेरोजगारी दर
सीएमआइई के डाटा के अनुसार, सितंबर में कुल बेरोजगारी दर 7.09 प्रतिशत रही है जो इसी वर्ष अगस्त में 8.10 प्रतिशत थी। इस आंकड़े से संकेत मिलता है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में बेरोजगारी दर घटी है। जबकि जुलाई की 7.9 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़ी थी।
यह भी पढ़ेंः बढ़ते पेंशन बोझ से विदेशी मुल्क भी हैं मुसीबत में, अमेरिका सहित कई विकसित देश निपटने के लिए कर रहे उपाय
ग्रामीण क्षेत्रों में सृजित हुई ज्यादा नौकरियां
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में वर्षा अच्छी रही है, जिससे इस महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां सृजित हुई हैं। इसी तरह त्योहारी सीजन को देखते हुए शहरी क्षेत्र में भी कामगारों की ज्यादा भर्तियां हुई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।