HARVARD ADMISSION: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्र ऐसे ले सकेंगे दाखिला, यहां देखें पूरी जानकारी
बीते दिनों आई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिग यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम पांचवे स्थान पर है। ऐसे में अगर आप भी हार्वर्ड से पढ़ाई करके अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आपको हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए सभी डिटेल्स पता होना चाहिए। यहां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पूरी प्रक्रिया बताई गई है।
करियर डेस्क, नई दिल्ली: विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले हर भारतीय का सपना होता है कि वह हार्वर्ड से पढ़ाई करें। हार्वर्ड एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है, जिसकी सालों से क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग यूनिवर्सिटी की लिस्ट में नाम सबसे टॉप पर है। बीते दिनों आई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम पांचवें स्थान पर है। ऐसे में अगर आप भी हार्वर्ड से पढ़ाई करके अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। दरअसल हार्वर्ड में दाखिला कई चरणों में होता है। यहां दाखिले के लिए छात्र के पास अच्छी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ नेतृत्व गुणों और कौशलों का होना भी बेहद ही मायने रखता है। इसलिए अगर आप हार्वर्ड में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से इतर अपने कौशलों को पेश करना भी आना चाहिए। इसके अलावा, यहां हार्वर्ड में दाखिले से संबंधित जानकारी बताई गई है, जो आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।
एप्लीकेशन प्रक्रिया
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आपको सबसे पहले कॉमन एप्लीकेशन या स्कॉयर द्वारा आयोजित कोलिशन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। यह हार्वर्ड में दाखिले के लिए सबसे पहला चरण है। इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी शैक्षणिक जानकारी और पारिवारिक जानकारियों को दर्ज करना होगा।
अपने कौशलों को ध्यान से भरें
हार्वर्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के दाखिले को प्राथमिकता देता है, जिसके पास अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ-साथ अपनी खूबियों को उजागर करने के लिए बेहतरीन कौशल भी हो। इसलिए कॉमन एप्लीकेशन या स्कॉयर फॉर्म भरते समय अपने कौशलों के बारे में भी बताएं कि आपके अंदर पढ़ाई के साथ-साथ किन कामों को रचनात्मक तरीके से करने का हुनर है। साथ ही आपको एक व्यक्तिगत निबंध और पांच प्रश्नों के जवाब 150 शब्दों में देना होगा।
ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य
हार्वर्ड में आवेदन करने के लिए आपके पास स्कोलास्टिक असेसमेंट टेस्ट (SAT) या अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग (ACT) होने चाहिए। इसके अलावा छात्र के पास सीनियर से प्राप्त रिकमेन्डेशन लेटर, दो टीचर रिकमेन्डेशन लेटर, मिड ईयर स्कूल रिपोर्ट और फाइनल रिजल्ट होना चाहिए।
शैक्षणिक मापदंड
हार्वर्ड में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
आवेदन तिथि
हार्वर्ड में दाखिला के लिए छात्र रिस्ट्रिक्टिव अर्ली एक्शन या रेगुलर डिसीजन प्रोग्राम के जरिये आवेदन कर सकते हैं। रिस्ट्रिक्टेड अर्ली एक्शन के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 नवंबर तक आवेदन करना होगा, जबकि रेगुलर डिसीजन के तहत 1 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।