Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Freelancing Jobs: इन क्षेत्रों में कर सकते हैं फ्रीलांसिंग, घर बैठे होगी कमाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 07:39 PM (IST)

    कोविड-19 के बाद फ्रीलांसिंग जॉब्स की भरमार देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण है कि लोग अब अपने परिवार और काम में सामंजस्य बिठाने के लिए फ्रीलांसिंग जॉब्स को तरजीह दे रहे हैं। अगर आपके अंदर भी इस आर्टिकल में दिए गए किसी क्षेत्र में हुनर है तो आप उस क्षेत्र में फ्रीलांस जॉब करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    Freelancing Jobs: फ्रीलांस जॉब्स की जानकारी यहां से करें प्राप्त। (Image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 के बाद नौकरी पेशा वाले लोगों के अंदर तेजी से बदलाव देखने को मिला है। बहुत से लोग अब ऑफिस से काम करना पसंद नहीं करते हैं ताकि वे काम और फैमिली में अच्छे से सामंजस्य बिठा सकें। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्रीलांसिंग जॉब्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जॉब्स में आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ सामंजस्य बिठा सकते हैं। हम यहां कुछ ऐसी ही फ्रीलांसिंग जॉब्स के बारे में बता रहे हैं जिनको करके आप घर से मोटी कमाई का जरिया ढूंढ सकते हैं।

    कंटेंट राइटर्स की है भारी मांग

    वर्तमान समय में हर कंपनी अपने मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग के लिए कंटेंट राइटर्स की खोज में रहती हैं। इसके साथ ही बहुत सी न्यूज वेबसाइट्स, अखबार भी फ्रीलांसर को आर्टिकल लिखने के लिए रखते हैं। अगर आप भी हिंदी या अंग्रेजी में अच्छा लिख सकते हैं तो यह विकल्प आपके लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें आप पैकेज के अनुसार या पर कंटेंट के अनुसार जॉब पा सकते हैं और उसी के अनुसार नौकरी कर सकते हैं।

    (Image-freepik)

    वीडियोज बनाकर कर सकते हैं कमाई

    बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट की रीच बढ़ाने के लिए वीडियो का सहारा लेती हैं। अगर आप बोलने में सक्षम हैं और कैमरा फ्रेंडली हैं तो यह क्षेत्र आपको नयी ऊंचाइयां प्रदान कर सकते हैं। आप किसी कंपनी के लिए वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। किसी एक क्षेत्र में एक्सपर्ट होने के बाद आप अपना काम भी शुरू करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।

    ब्लॉगिंग

    अगर आपकी लेखन कला बेहतर है तो आप ब्लॉगिंग के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं। बहुत से कंपनियां ब्लॉगर को फ्रीलांस काम उपलब्ध करवाती हैं। किसी और के लिए ब्लॉग लिखने के अलावा आप इस क्षेत्र में खुद की ब्लॉगिंग साईट भी खोल सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। एक बार गूगल से एडसेंस की मंजूरी मिलने के बाद आप यहां से लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

    इन सबके अलावा आप डाटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट, ट्रांसलेटर, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट क्रिएटर, वीडियो एडिटर जैसे क्षेत्र में भी फ्रीलांस काम करके कमाई कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- How to Start a Career in Blogging: ब्लागिंग के क्षेत्र में इस तरीके से बनाएं करियर, लाखों में होगी कमाई