Elon Musk को है Software Engineers की है तलाश, नहीं चाहिए टॉप कंपनीज में काम करने का एक्सपीरियंस, पढ़ें डिटेल
अगर आप एक हॉर्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अपनी ड्रीम जॉब की तलाश में है तो आपके लिए काम की अपडेट है। टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क अपने एवरीथिंग ऐप के लिए ऐसे ही इंजीनियर्स को सर्च कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। कैंडिडेट्स प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे सर्च कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के पास एलन मस्क के साथ काम करने का शानदार मौका है। मस्क को अपने Everything app’ के लिए Software Engineers की तलाश है। इसके लिए यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि, कैंडिडेट्स के पास किसी बड़े नाम वाली कंपनीज के साथ काम किया हो। बस उन्हें अपना सबसे बेस्ट काम मस्क के साथ शेयर करना होगा। इस जॉब के बारे में, उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है।
मस्क ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, वह हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं, जो एवरीथिंग ऐप बनाना चाहता हो। हमें इसकी परवाह नहीं है कि आप कहां स्कूल गए हैं या आपने किस "बड़े नाम वाली कंपनी में काम किया है। कैंडिडेट्स को बस बेस्ट काम code@x.com पर शेयर करना होगा। यह पूरा पोस्ट कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।
If you’re a hardcore software engineer and want to build the everything app, please join us by sending your best work to code@x.com.
— Elon Musk (@elonmusk) January 15, 2025
We don’t care where you went to school or even whether you went to school or what “big name” company you worked at.
Just show us your code.
ऐसे में, अगर आपके पास संबंधित क्वालिफिकेशन और आप मस्क के साथ काम करने का ख्वाब देखते हैं तो आप बिना देरी करें फटाफट अपनी सीवी code@x.com पर शेयर कर सकते हैं।
जानिए क्या है Everything App ?
टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के लिए एवरीथिंग ऐप अहम प्रोजेक्ट्स में एक हैं। इसके तहत, इस एप्लीकेशन के माध्यम से केवल मैसेजिंग ही संभव न हो, बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर कई अन्य सुविधाएं भी एक्सेस की जा सकें, जिनमें- ई-कॉमर्स शॉपिंग, फाइनेंस सर्विसेज, पीयर-टू पीयर पेमेंट्स सहित अन्य शामिल हैं। वे इस ऐप बनाने के लिए लंबे समय से प्लान कर रहे हैं। मस्क के मुताबिक, यह एप्लीकेशन अमेरिका नागरिकों के लिए एक सुपरऐप होगा।
बता दें कि, फिलहाल एलन मस्क चीन का शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीदने की तैयारियों को लेकर खबरों में हैं। ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अरबपति मस्क ट्विटर, जो कि अब एक्स है के बाद चीन के इस पॉप्युलर प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीद सकते हैं। हालांकि, इस पर संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।