Computer Courses for Jobs: उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरियों में ये कंप्यूटर कोर्स हैं मान्य, यहां पढ़ें डिटेल्स
Computer Courses for Jobs in UP उत्तर प्रदेश में समय समय पर बहुत सी ऐसी सरकारी नौकरियां निकाली जाती हैं जिसमें विभिन्न कंप्यूटर कोर्स/ सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। इसमें से क्लर्क स्टेनोग्राफर पटवारी आदि ऐसी भर्तियां हैं जिसमें कंप्यूटर सर्टिफिकेट अनिवार्य है। अगर आप भी इन पदों पर सरकारी जॉब पाना चाहते हैं तो आप ये कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

Computer Courses for Jobs in Uttar Pradesh: आज का दौर तकनीकी दौर माना जाता है। हर छोटे से बड़े काम में अब कंप्यूटर तकनीक का प्रयोग किया जाता है। कंप्यूटर के जरिये काम कम समय और आसानी से किया जा सकता है। वर्तमान में विभिन्न राज्यों के अंतर्गत बहुत सी ऐसी सरकारी नौकरियां निकाली जाती हैं जिनमें कंप्यूटर कोर्सेज/ सर्टिफिकेट अनिवार्य होता है।
इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी बहुत सी ऐसी जॉब्स निकाली जाती हैं जिनमें कंप्यूटर कोर्स की मांग की जाती है। आइये जानते हैं कि यूपी में किन नौकरियों में कौन से कंप्यूटर कोर्स या सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, जिससे कि आप उसी के अनुसार अपनी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।
Computer Courses for Jobs in UP: क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी भर्ती के लिए ये कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट है मान्य
उत्तर प्रदेश में समय-समय पर जूनियर असिस्टेंट/ जूनियर क्लर्क/ असिस्टेंट ग्रेड 3 के अलावा स्टेनोग्राफर, पटवारी के पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। इन भर्तियों में शामिल होने के लिए CCC कोर्स यानी कि कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट अनिवार्य होता है। CCC सर्टिफिकेट NIELIT से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। अगर आप भी इन पदों की भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं और यह सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया है तो तुरंत ही आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है।
(Image-freepik)
इन जॉब्स के लिए अनिवार्य है BCA (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
अगर आपने बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) कोर्स कर रखा है तो आप रेवेन्यू डिपार्टमेंट, इनकमटैक्स डिपार्टमेंट सहित अन्य विभागों में निकलने वाली भर्तियों के लिए पात्र होते हैं और इन भर्तियों में भाग ले सकते हैं। यह तीन वर्षीय कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं। अगर आप इन विभागों ने नौकरी करना चाहते हैं और अभी तक इस कोर्स को नहीं किया है तो 12वीं के बाद ही इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। यह एक डिग्री प्रोग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।