Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Accountancy Exam: अकाउंटेंसी के पेपर में मिल सकता है कैलकुलेटर यूज करने का मौका, कमेटी ने दी मंजूरी

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 11:56 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की ओर से 12वीं की परीक्षा में अगर कैलकुलेटर यूज करने की अनुमति मिल जाती है तो छात्र-छात्राओं को इससे बेहद फायदा मिलेगा। स्टूडेंट्स लंबे-चौड़े कैलकुलेशन को कम समय में निपटा सकेंगे। साथ ही परीक्षार्थी बचे हुए समय का यूज अन्य क्वैश्चन पर कर सकेंगे। हालांकि इस पर अभी फाइनल निर्णय आना बाकी है।

    Hero Image
    CBSE 12th Accountancy Exam: 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिल सकती है बड़ी सहूलियत

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम अपडेट है। इन स्टूडेंट्स को अकाउंटेंसी के पेपर में कैलकुलेटर यूज करने का मौका मिल सकता है। सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने कक्षा 12 की अकाउंटेंसी परीक्षा में कैलकुलेटर के उपयोग करने के संबंध में अनुमति दे दी है। साथ ही, इसे स्टूडेंट्स का स्ट्रेस कम करने और मूल्यांकन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में "लंबे समय से प्रतीक्षित जरूरी कदम बताया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल निर्णय बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की मंजूरी मिलने के बाद ही लिया जा सकेगा। बता दें कि अभी तक सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले छात्र- छात्रओं को ही परीक्षा में कैलकुलेटर यूज करने की अनुमति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई एकेडिमक डिपार्टमेंट के नेतृत्व वाली करिकुलम कमेटी ने पिछले साल नवंबर में परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल की अनुमति देने का फैसला किया था। इस निर्णय का मकसद यह था कि स्टूडेंट्स को पेपर में लंबे- चौड़े कैलकुलेशन के बोझ से बच सकें। साथ ही, पेपर में अहम एनालिसिस और केस स्टडी पर फोकस कर सकें। समिति ने यह भी कहा कि यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय मानकों और नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप भी है। रिपोर्ट के अनुसार, कमेटी ने यह भी बताया कि सीबीएसई जल्द ही परीक्षा में कौन से कैलकुलेटर मॉडल यूज किए जा सकेंगे, इस बारे में जानकारी देगा। साथ ही इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर सकेगा। 

    नवंबर की बैठक में इस बात जताई गई थी चिंता 

    एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछली बैठक में यह चिंता जताई गई थी कि अगर अकाउंटेंसी में कैलकुलेटर की अनुमति दी गई, तो दूसरे विषयों के लिए भी ऐसी ही मांग हो सकती है। लेकिन समिति ने साफ किया कि यह सुविधा सिर्फ अकाउंटेंसी के लिए दी जा रही है। हालांकि, छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि अभी अंतिम निर्णय बोर्ड की ओर से होना बाकी है। 

    CBSE Board 10th, 12th Exam Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई में हो सकते हैं घोषित 

    सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। दसवीं की परीक्षाएं होली के बाद, 18 मार्च, 2025 को समाप्त हो जाएंगी। वहीं, बारहवीं के एग्जाम अगले महीने 04 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंंगे। परीक्षाओं के पूरा होने के बाद कॉपियों की जांच शुरू होगी। इसके बाद नतीजों का एलान किया जाएगा। रिज्ल्ट मई के महीने में जारी हो सकते हैं। सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं अभी भी साल में एक बार ही होंगी आयोजित, 2026 में इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम