Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Career Option after 12: काउंसलिंग है शानदार एक करियर ऑप्शन, जानें कैसे बना सकते हैं इस फील्ड में भविष्य

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 04:16 PM (IST)

    Best Career Option after 12 बारहवीं के बाद अगर करियर ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो काउंसलिंग फील्ड आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है। बदलते वक्त के साथ इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है।

    Hero Image
    12वीं के बाद करियर ऑप्शन के तमाम मौके हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Best Career Option after 12: आज जैसे-जैसे हम हर फील्ड में तरक्की करते जा रहे हैं, वैसे-वैसे हमारे पास करियर के भी ढेरों ऑप्शन सामने आते जा रहे हैं। कभी-कभी तो स्टूडेंट्स को समझ ही नहीं आता है कि, आखिर उनके लिए कौन सा बेस्ट है। कई बार तो यह समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है, जिससे छात्र-छात्राएं कंफ्यूज हो जाते हैं या फिर वे स्ट्रैस लेने लगते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में चल रही इसी उधेड़बुन को दूर करते हैं करियर काउंसलर। यह न केवल आपकी दिलचस्पी को पहचानकर आपको मार्केंट के अनुसार पाठ्यक्रम लेने की सलाह देते हैं, बल्कि आपके भीतर छिपकर बैठे सारे डाउट को भी क्लीयर करते हैं। इसके बाद आप निश्चित होकर आप अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के मन को पढ़कर उनकी उलझन को दूर करने वाले इन करियर काउंसर की मांग अब तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते इस फील्ड में करियर की अपार संभावनाए भी बढ़ती ही जा रही हैं। अब ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस फील्ड के बारे में सबकुछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ करियर नहीं यहां भी हैं मौके

    सबसे अहम बात कि, काउंसिलिंग सिर्फ एजुकेशन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आज-कल की तनाव भरी जिंदगी में लोग पढ़ाई के अलावा, पर्सनल लाइफ, मैरिड लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ में होने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर भी प्रोफेशनल्स की हेल्प ले जा रहे हैं। इसके चलते लोग, रिलेशनशिप, मैरिज, चाइल्ड, साइकोलोजिस्ट काउंसलर की मदद ले रहे हैं। ये सभी भी संबंधित मुद्दों पर लोगों की परेशानियों को समझ कर उसे सुलझाने की मदद करते हैं।

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इस फील्ड में करियर बनाने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स कर सकते हैं। स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बीए इन साइकोलॉजी, बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी, बीएससी इन साइकोलॉजी आदि कर सकते हैं। इसके बाद  इन्हीं  विषयों में बाद में मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।

    सक्सेसफुल करियर काउंसलर बनने के लिए जरूरी ये हैं स्किल्स

    गुड कम्युनिकेशन स्किल्स, धैर्य और सहानुभूति, अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों से बातचीत करने में सहज होना, दूसरों की बातों को सावधानी से सुनने की क्षमता। 

    कहां-कहां हैं मौके

    करियर क्षेत्र में डिग्री हासिल करने के बाद,आप किसी प्रतिष्ठित करियर काउंसलिंग फर्म के साथ काम कर सकते हैं। दो से तीन वर्ष का अनुभव के बाद, शिक्षण संस्थानों के साथ काम कर सकते हैं या विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों, एनजीओ, कोचिंग या प्राइवेट काउंसलिंग फर्म्स में फ्रीलान्सर के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा, आजकल न्यूज पेपर, मैंगजीन के लिए भी लिख सकते हैं। वहीं रिलेशनशिप, मैरिज सहित अन्य फील्ड के लिए भी अवसरों की कोई कमी नहीं है।