Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Life Skills: समाधान ढूंढ़ने में बनें सक्षम, तभी बन पाएंगे सफल बिजनेसमैन

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 04:32 PM (IST)

    उदाहरण के लिए शायद ही भारत में किसी ने यह सोचा होगा कि एक समय ऐसा आएगा कि खाना मंगाने के लिए घर से बाहर निकलना ही नहीं होगा। घर पर बैठे-बैठे आप अपने मोबाइल से फूड आर्डर कर पाएंगे।

    Hero Image
    आपको हर समस्या का समाधान ढूंढ़ने में सक्षम होना होगा

    गोविन्द भादू। एक सफल व्यवसायी बनने के लिए युवाओं को जितना एकेडमिक ज्ञान की जरूरत होती है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी व्यावहारिक गुणों को सीखना और कार्य कुशलता हासिल करनी होती है। एक सफल व्यवसायी का सोच साधारण लोगों से अलग होता है। उनमें अलग हटकर सोचने और काम करने का जज्‍बा होता है, क्योंकि वह इस बात को भली-भांति समझते हैं कि सामान्य राह पर चलकर आप असाधारण परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे आवश्यक व्‍यावहारिक गुणों के बारे में, जिनके द्वारा आप एक सफल उद्यमी बन सकते हैं :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फील्ड में जाकर लें बुनियादी जानकारी : आप जिस भी क्षेत्र में अपना व्यापार खड़ा करना चाहते हैं, उस क्षेत्र की आपको समझ और बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि आप कपड़े का उद्योग लगाना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ दिन किसी कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री या कंपनी में काम करके बुनियादी जानकारी ले लेनी चाहिए, क्योंकि आपके लिए बुनियादी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

    अनुमानित जोखिम के लिए रहें तैयार : बिना जोखिम लिए आप कोई भी बिजनेस नहीं कर सकते, क्योंकि हर बिजनेस में रिस्क होता है। नया काम सफल भी हो सकता है और असफल भी। इसलिए आपके अंदर जोखिम लेने की क्षमता होनी चाहिए।

    रचनात्मक शक्ति होना जरूरी: रचनात्मक शक्ति के होने से आप जरूरत के हिसाब से नये प्रोडक्ट और सेवाएं बना पाते हैं। एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपके अंदर रचनात्मक शक्ति होनी चाहिए। उदाहरण के लिए चीन के बिजनेस टायकून जैक मा ने अलीबाबा नामक कंपनी की स्थापना की। वहीं ओएलएक्स और क्विकर जैसी कंपनियों पर विज्ञापन देकर आप पुरानी चीजों को यहां बेच सकते हैं। यह विचार इससे पहले किसी ने नहीं सोचा कि पुरानी चीजों को बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। इसे ही रचनात्मक शक्ति कहते हैं।

    सोच का दायरा करें बड़ा : इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी शिक्षा किस संस्‍थान या परिवेश में हो रही है। आवश्यक है तो बस आपके सोच और विजन का बड़ा होना। आपको अपने सोच का दायरा बड़ा और विस्तृत करना होगा, क्योंकि आप किसी भी सफल उद्यमी की केस हिस्ट्री उठाकर देख लीजिए, ज्यादातर बिजनेस टाइकून एक सामान्य शिक्षा और सामान्य पारिवारिक परिवेश के बावजूद एक बड़े सोच के द्वारा अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर पाए हैं। इसलिए एक सफल उद्यमी बनने के लिए पैसे और एकेडमिक ज्ञान से भी ज्यादा एक बड़े सोच और विजन का होना जरूरी है।

    बनें समस्या का समाधान सुझाने वाले : ऐसा कहा जाता है जो लोग समस्याओं का समाधान नहीं ढूंढ़ पाते, वे खुद ही एक समस्या बन जाते हैं। यदि आपके सामने कोई समस्या है और आप उसका हल नहीं निकाल पा रहे हैं तो आपके अंदर उस कार्य को करने की योग्यता विकसित करनी होगी। एक बड़ा और सफल व्यवसायी बनने के लिए आपको ढेरों समस्याओं से होकर गुजरना होगा। आपको हर समस्या का समाधान ढूंढ़ने में सक्षम होना होगा, तभी आप सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे।

    [इंस्पिरेशनल स्पीकर एवं एंटरप्रेन्‍योर]