Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 2.0 Counseling: शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 से, इस बार अभ्यर्थियों को ये डॉक्युमेंट्स ले जाना जरूरी

    BPSC TRE 2.0 Counseling बिहार में शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की काउंसिलिंग 25 दिसंबर से होनी है। सारण जिले में अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में सभी कागजात प्रमाण पत्रों के साथ ही आधार बायोमीट्रिक मिलान करने के बाद स्कूलों में योगदान कराया जाएगा।

    By Amritesh Kumar Edited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 24 Dec 2023 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, छपरा। बिहार लोक सेवा आयोग के दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी। सारण जिले में यह काउंसलिंग डीआरसीसी (बिन टोलिया नियर जगदम कॉलेज) में होगी।

    अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। इस बार सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में सभी कागजात प्रमाण पत्रों के साथ ही आधार बायोमीट्रिक मिलान करने के बाद स्कूलों में योगदान कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस कक्षा के शिक्षकों की कब होगी काउंसलिंग

    दिनांक -द्वितीय चरण का कक्षा स्तर-प्रथम चरण के पूरक परीक्षा का कक्षा स्तर-विषय

    25 दिसंबर से लगातार- प्राथमिक( कक्षा-1-5), माध्यमिक (कक्षा 9-10 ) एवं उच्च माध्यमिक(कक्षा-11-12)-सभी विषय

    26 दिसंबर से लगातार-मध्य विद्यालय (कक्षा-6-8)-सभी विषय

    27 दिसंबर से लगातार-माध्यमिक विद्यालय (कक्षा-9-10)-सभी विषय

    28 दिसंबर से लगातार- उच्च माध्यमिक विद्यालय(कक्षा-11-12)-सभी विषय

    30 दिसंबर से लगातार-प्राथमिक (कक्षा- 1 से 5)-सभी विषय

    अभ्यर्थी काउंसिलिंग में ये लेकर जाएं

    -बीपीएससी द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र व स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति

    - मूल आधार प्रमाणपत्र और उसकी स्व अभिप्राणित छायाप्रति

    - सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक की मूल और बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किये गये प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो

    -सीटेट, बीटेट और एसटेट उत्तीर्णता प्रमाणपत्र

    यह भी पढ़ें- 

    इंडी गठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा? जेडीयू नेता ललन सिंह ने सब कुछ कर दिया क्लियर

    सावधान! मुनाफा कमाने का झांसा देकर हो रही ठगी, वीडियो लाइक कर पैसा बनाने के चक्कर में गंवा दिए 62 लाख; जानें पूरा मामला