Bageshwar Dham: राजस्थान में दिये बयान पर बिहार में बवाल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कोर्ट में शिकायत
Baba Bageshwar Dham बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध मुजफ्फरपुर कोर्ट में सोमवार को परिवाद दायर कराया गया है। कांटी इलाके के अधिवक्ता सूरज कुमार ने एसीजेएम सब जज पश्चिमी के न्यायालय में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान से भावनाएं आहत होने की बात कही है।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध मुजफ्फरपुर कोर्ट में सोमवार को परिवाद दायर कराया गया है।
कांटी इलाके के अधिवक्ता सूरज कुमार ने एसीजेएम सब जज पश्चिमी के न्यायालय में दायर परिवाद में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धार्मिक भावनाएं आहत की है। कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि 10 मई को निर्धारित की है।
राज्स्थान में दिया था ये बयान
परिवाद में अधिवक्ता ने बताया कि 24 मार्च 2023 को राजस्थान में आयोजित धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया था। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी विवादित बयान को लेकर परिवाद दायर किया गया है।
इधर, रविवार को लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी नाम का जिक्र किए बिना बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध के संकेत दिए।
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना में कथा के लिए आने वाले हैं, जिसपर पहले भी तेज प्रताप ने कहा था कि अगर वे यहां हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो मैं उन्हें यहां घुसने नहीं दूंगा और खुद पटना एयरपोर्ट पर रोक रोकुंगा।
इस बयान पर प्रदेश में खासा बवाल मचा था। तेज प्रताप के बयान पर कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आए थे और बिहार सरकार को घेरा था।
धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा ।
तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई....#DSS pic.twitter.com/91GqyRwI3y
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है। इस दौरान वे दरबार भी लगाएंगे।
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ सकता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।