Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर बाबा पर संग्राम:'बिहार में घुसने नहीं दूंगा' तेज प्रताप पर भड़की BJP, बोली-ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 03:49 PM (IST)

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में कथा करने के बारे में जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू और मुसलमान को लड़वाने के लिए लिए आ रहे हैं तो उनका विरोध किया जाएगा। मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा।

    Hero Image
    आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है।

    जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: बिहार में बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानीबागेश्वर बाबा अपने पांच दिवसीय कथा कार्यक्रम के लिए मई में पटना आ रहे हैं, जिसका राजद नेता विरोध कर हैं। लालू प्रसाद के बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर वे हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो उनको राज्‍य में घुसने नहीं दूंगा। वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिसका मन करता है, वो बाबा बन जाता और फिर जेल चला जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में कथा करने के बारे में जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू और मुसलमान को लड़वाने के लिए लिए आ रहे हैं तो उनका विरोध किया जाएगा। मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। अगर वे भाईचारे का संदेश देने आ रहे हैं, हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई हम सब हैं भाई-भाई का संदेश देने आ रहे हैं तो ही बिहार में उनको घुसने दिया जाएगा।

    अब तक जेल में क्यों नहीं डाला...

    पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आगमन से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिसका मन करता है, वो ही बाबा बन जाता है और फिर जेल चला जाता है। देश में संतों की परंपरा और जो विश्वास है, भाजपा उसे धीरे-धीरे खत्म करती जा रही है। खुद तो धार्मिक उन्मादी है ही और उन्मादी लोगों की एक ऐसी जमात खड़ी कर रही है, जो वचन और प्रवचन से हुकूमत करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह संत परंपरा नहीं है। संत कभी राजनीति की बात नहीं करता है। संत कभी समाज को तोड़ने की बात नहीं करता है।

    राजद नेता ने कहा कि ये विघटनकारी तत्व हैं, ये उन्मादी हैं, तो भला ये संत कैसे हो सकते हैं। बाबा हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, संविधान की नहीं। असल में ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। कानून के नाम पर इन्‍हें कोई पूछता नहीं है, ऐसे में अपनी पूंछ बढ़ाए, कमाई कैसे करें तो बन बाबा। ये लोग संत परंपरा के खिलाफ हैं, ये लोग मनुष्‍यता को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

    बाबा को रोकने वाले, हवा में उड़ जाएंगे: BJP MLA

    भाजपा विधायक नीरज बबलू ने तेज प्रताप पर तंज कसते हुए कहा,'' तेज प्रताप यादव धार्मिक आदमी हैं। वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं, तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि उनको इस तरह का बयान देना चाहिए। जब धीरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए कथा में पहुंचेंगे और जो रोकने की बात तेज प्रताप कर रहे हैं तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।''  

    'राजद को पसंद माफिया और हत्‍यारे'

    इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राजद के लोगों को बागेश्वर  बाबा जैसे लोग पसंद नहीं हैं। वे नहीं चाहते हैं कि संत या बाबा यहां आएं। यहां चोर और घोटालेबाज आते हैं तो इनको बहुत आनंद आता है, क्योंकि उनसे माल मिलता है और माल से मॉल बनता है। उन्‍होंने कहा कि अगर बाबा जैसे संत व्‍यक्ति यहां आएंगे तो उससे सामाजिक सौहार्द बढ़ता है, लोगों में धर्म की प्रवृत्ति जगती है, लेकिन इन लोगों को धर्म से कोई मतलब नहीं है।

    उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को घोटालेबाजों, माफियाओं, सिंडिकेट,अपराधियों  और हत्‍याओं से मतलब है, ये लोग इन्‍हीं को पसंद करते हैं। धर्म विशेष की आड़ में ये माफियाओं को प्रोत्साहन देने वाले लोग हैं। ये लोग कभी भी धार्मिक सद्भाव देने वाले लोगों को पसंद नहीं करते हैं।  

    क्या है कार्यक्रम?

    बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है। इस दौरान वे दरबार भी लगाएंगे। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  की कथा में हजारों की हुजूम उमड़ सकता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।