Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सपने दिखें तो समझ लीजिये होने वाली है धन वर्षा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 04:24 PM (IST)

    कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो पहले ही बता देते हैं कि आपको धन लाभ होने वाला है।

    सपने तो हम सभी रोज ही देखते हैं कभी अच्छे तो कभी बुरे, कुछ बेहद अजीब तो कुछ बहुत ही सामान्य। ज्योतिष के अनुसार सपनों का भी मतलब होता है। कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो पहले ही बता देते हैं कि आपको धन लाभ होने वाला है। तो आइये आपको बताते हैं कौन से होते हैं वे सपने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -सपने में अगर आवंला, कमल का फूल देखने पर अवश्य धन लाभ होता है।

    -अगर आप सपने में ईयररिंग्स पहन रहे हैं तो ज्योतिषों के अनुसार इसका मतलब आपको धन लाभ होने वाला है।

    -ज्योतिषियों के अनुसार अगर कही आपको किसान खेतों में काम करते दिख जाएं तो समझ लें कि आपको किसी अज्ञात साधन से पैसा मिलने वाला है।

    -ज्योतिषों की मानें तो सपने में महल देखने का मतलब भी होता है कि आपको कहीं से पैसा मिलने वाला है।

    -अगर आप सपने में सफेद घोड़ा देख लिया है तो समझ लें आपका भाग्यशाली हैं और आपके लिए संपत्ति का रास्ता खुल गया है।

    -ज्योतिष के अनुसार सपने में सफेद गाय को देखना बहुत ही शुभ संकेत है। इसका मतलब होता है कि आपको धन, सम्मान मिलने वाला है।

    -अगर आप सपने में किसी महिला या लड़की को डांस करते हुए देख लें तो 'योतिष कहते हैं कि आपको कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है।

    -सपने में हाथी देखना बहुत ही अच्छा होता है। ज्योतिषों की मानें तो सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आपको किसी सोर्स से पैसा मिल सकता है।

    -रात को सपने में हरे-भरे बाग और चारों ओर पेड़-पौधे दिखाई देते हैं तो यह बताता है कि आपको जल्द धन प्राप्त होने वाला है।

    - सपने के अंदर आपको शंख और मंदिर की घंटियों की आवाज आए तो भी यह इस बात को दर्शाता है कि आपके पास धन प्राप्ति होने वाली है।

    - सुबह उठते ही अपने सामने गन्ने को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।

    -सपने में मोर, श्रीफल, फूल या फूलों की माला देखना भी धन लाभ का शुभ संकेत कहा जाता है।

    -अगर आपको सपने में सफेद या सुनहरे रंग का सांप दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है।

    - अगर सपने में आपको गेंहू नजर आए तो आने वाले समय में आपको धन प्राप्त हो सकता है।

    READ: हथेलियों के इन निशानों से ही बनती-बिगड़ती है आपकी जिंदगी

    आपके नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज