Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: आईटी शेयरों के दम पर नई ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 19550 के पार

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 04:32 PM (IST)

    Share Market Closing सप्ताह केआखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। आज सेंसेक्स पहली बार 66000 अंक के ऊपर बंद हुआ। इसी के साथ एफआईआई की वजह से निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है। आज निफ्टी भी नए रिकॉर्ड की ऊंचाई पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन-से शेयर टॉप-गंनर्स रहे? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Share Market Close: आईटी शेयरों के दम पर नई ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में तेजी देखने को मिली है। आज बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। आपको बता दें कि वैश्विक इक्विटी बाजारों में ने स्थानीय बाजारों को दूसरे दिन भी अपनी जीत की गति बनाए रखने में मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक या 0.77 फीसदी उछल गया है। ये 66,060.90 के अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज दिन के दौरान, यह 600.9 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 66,159.79 के अपने सर्वकालिक इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया था।

    वहीं, एनएसई निफ्टी 150.75 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़ गया है। आज निफ्टी 19,564.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान में यह 181.6 अंक या 0.93 प्रतिशत की छलांग दर्ज करते हुए 19,595.35 के अपने इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    सेंसेक्स पैक से, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं। इसी के साथ टेक महिंद्रा के शेयर ने 4.51 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इसके अलावा इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा स्टील, नेस्ले, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी आज टॉप गेनर रहे।

    दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक टॉप लजूर रहे।

    वैश्विक बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोप में शेयर बाज़ार ज़्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

    कच्चे तेल की कीमत में आई कमी

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत गिरकर 81.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार 2,237.93 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    कल कैसा था बाजार

    आपको बता दें कि कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार के सत्र में बीएसई बेंचमार्क 164.99 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 65,558.89 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 29.45 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 19,413.75 पर पहुंच गया।

    देश के महंगाई दर में भी आई कमी

    आपको बता दें कि आज जून महीने के मुद्रास्फीति की दरें जारी हो गई है। इस बार महंगाई की दर ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खाद्य, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी से जून में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति दर घटकर (-)4.12 प्रतिशत रह गई। इससे पहले ये दर अक्टूबर 2015 में थी।