Share Market Closing: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 223 और निफ्टी 55 अंक टूटकर बंद
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 12 जुलाई 2023 को बाजार में दो दिनों से तेजी का सिलसिला आज थम गया। आज सेंसेक्स 223 अंक गिरकर 65393 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 55 अंक गिरकर 19384 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक आज 105 अंक गिरकर 44639 पर बंद हुआ। हालांकि आज मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 12 जुलाई 2023 को बाजार में दो दिनों से जारी तेजी थम गई। आज सेंसेक्स 223 अंक टूटकर 65,393 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 50, 55 अंक फिसलकर 19,384 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 105 अंक गिरकर 44,639 पर बंद हुआ।
BSE मिड कैप की बात करें तो मिड कैप 138 अंक चढ़कर 29,288 और BSE स्मॉल कैप 190 अंक की तेजी के साथ 33,502 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज टॉप गेनर रहे।
वहीं इंफोसिस, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, मारुति, एचडीएफसी और टाटा स्टील टॉप लजूर रहे।
.jpg)
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
ओएनजीसी, आईसर मोटर्स, JSW स्टील, नेस्ले, कोटक महिंद्रा, सन फार्मा, ग्रासिम, डॉ रेड्डीज लैब, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर रहे।
वहीं LTIMindtree, अदाणी एंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो के टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजार में सियोल और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए जबकि टोक्यो और शंघाई गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप में शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
कच्चे तेल के कीमतों में तेजी
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत चढ़कर 79.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,197.38 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
.jpg)
रुपया हुआ मजबूत
लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 82.22 (अनंतिम) पर पहुंच गया, क्योंकि विदेशों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और स्थिर विदेशी फंड प्रवाह ने निवेशकों की धारणा को बढ़ावा दिया।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।