Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Update: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने भरा दम, सेंसेक्स 63,500 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 11:00 AM (IST)

    Stock Market Opening Today 21 June 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क मंगलवार को 159.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 63327.70 अंक पर बंद हुआ। कल निफ्टी 61.25 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18816.70 पर बंद हुआ।

    Hero Image
    Stock Market Update 21 June 2023 Sensex Nifty

    मुंबई, बिजनेस डेस्क। प्रमुख सूचकांक एचडीएफसी ट्विन्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के बीच बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में 63,588.31 के अपने उच्चतम स्तर को छू लिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146 अंक चढ़कर 63,473.70 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 37 अंक बढ़कर 18,853.70 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद बीएसई बेंचमार्क 260.61 अंक उछलकर 63,588.31 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। बेंचमार्क करीब सात महीने के अंतराल के बाद इस मुकाम पर पहुंचा है। पिछले साल 1 दिसंबर को सेंसेक्स ने 63,583.07 के अपने इंट्रा-डे रिकॉर्ड शिखर को छुआ था।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स पैक से पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर थे। टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स पिछड़ने वालों में से थे।

    दुनिया के बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों में टोक्यो हरे रंग में कारोबार कर रहा था, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग नीचे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 फीसदी चढ़कर 76.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,942.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    क्या हैं बाजार के संकेत

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि

    अधिकांश बाजारों में आज तेजी है। यूएस, यूरो ज़ोन, जापान, दक्षिण कोरिया में तेजड़िए हावी हैं और ताइवान लगभग 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर मंडरा है। आश्चर्य की बात है कि विकास सुस्त होने पर भी वैश्विक बाजार में तेजी है।

    इस तेजी की प्रवृत्ति का कारण यह है कि अमेरिकी मंदी का डर करीब-करीब खत्म हो चुका है और ज्यादातर निवेशक मानते हैं कि अमेरिका मंदी से बच सकता है।