Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आई रिकवरी, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, Wipro बना टॉप गेनर

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 09:31 AM (IST)

    Stock Market Today Update भारतीय शेयर बाजार की आज 27 मार्च गुरुवार को कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। हालांकि बाजार धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स लगभग 100 अंक चढ़कर 77 453 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी लगभग 30 अंक बढ़कर 23500 पर ट्रेड कर रहा है।

    Hero Image
    Stock Market Today update : भारतीय शेयर बाजार में आई रिकवरी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन में शेयर बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। हालांकि शेयर बाजार धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स लगभग 100 अंक चढ़कर 77, 453 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी भी लगातार रिकवरी कर रहा है। एनएसई निफ्टी लगभग 30 अंक बढ़कर 23,500 पर ट्रेड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के टॉप गैनर और लूजर्स

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की लाल निशान पर शुरुआत हुई थी। हालांकि बाजार ने 1 घंटे में ही अच्छी खासी रिकवरी कर ली है। बीएसई सेंसेक्स में आज Rhim, Newgen, CGCL, Tejasnet और NBCC टॉप गैनर बन चुके हैं। वहीं kesoramind, Jbchepharm, tatamotors, JSWL और Vakrangee टॉप लूजर की लिस्ट में शमिल हो चुके हैं।

    शेयर बाजार की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी मामूली गिरावट हुई थी। एनएसई निफ्टी में Mblinfra, Ruchinfra, Natcapsuq, Irmenergy और anikinds टॉप गैनर बन गए हैं। इसके साथ ही Iris-re, kesoramind, ndlventure, suvidhaa और binaniind टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

    निफ्टी में इन सेक्टर में आई बढ़ोतरी

    अभी लिखते समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में PSU बैंक सेक्टर टॉप पर है। इसमें लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं ऑटो और फार्मा में लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ कमजोर दिख रहे हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और मीडिया सेक्टर में भी लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।

    विदेशी बाजार से गिरावट के संकेत

    आज 27 मार्च को विदेशी बाजार और गिफ्ट निफ्टी से गिरावट  के संकेत मिल रहे थे। अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत थे। इसके साथ ही अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी लगभग 20 अंक गिरकर 23510 पर ट्रेड कर रहा था। 

    कल कैसा रहा शेयर बाजार

    इससे पहले 27 मार्च बुधवार को स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। जिसके बाद स्टॉक मार्केट में लगातार हलचल देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 728 अंक गिरकर 77,288 पर क्लोज हुए थे। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट आई थी। एनएसई निफ्टी 181 अंक गिरकर 23,486 पर बंद हुए थे।