Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली जारी, मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं सेसेंक्स और निफ्टी

    Stock market today 30 ब्लू-चिप शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टाटा मोटर्स इंफोसिस नेस्ले और एचसीएल टेक हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं जोमैटो टाटा स्टील भारती एयरटेल बजाज फाइनेंस एचडीएफसी बैंक और अदाणी पोर्ट्स लाल निशान में हैं। टाटा मोटर्स में सबसे अधिक तेजी (1.71 फीसदी) और टाटा स्टील में सबसे अधिक गिरावट (1.45 फीसदी) देखी जा रही है।

    By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की, लेकिन विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझान के बीच जल्द ही इसमें उतार-चढ़ाव आ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 192.03 अंक चढ़कर 78,732.20 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 44.65 अंक चढ़कर 23,798.10 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जल्द ही बेंचमार्क सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त को गंवा दिया और उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करने लगे। 30 ब्लू-चिप शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, नेस्ले और एचसीएल टेक हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं जोमैटो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अदाणी पोर्ट्स लाल निशान में हैं। टाटा मोटर्स में सबसे अधिक तेजी (1.71 फीसदी) और टाटा स्टील में सबसे अधिक गिरावट (1.45 फीसदी) देखी जा रही है।

    एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को वॉल स्ट्रीट हरे निशान में बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 498.58 अंक या 0.64 फीसदी उछलकर 78,540.17 पर बंद हुआ था। निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 23,753.45 पर पहुंच गया था।

    रुपये का क्या हाल है?

    अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 85.16 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति के कारण डॉलर की तगड़ी डिमांड बनी हुई है। साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी भी रुपये को चोट पहुंचा रहा है।

    हालांकि घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से रुपये को कुछ सहारा जरूर मिला है। लेकिन, मजबूत डॉलर और अमेरिका में बढ़ते बॉन्ड यील्ड ने विदेशी निवेशकों को भारतीय इक्विटी बेचकर मुनाफावसूली करने के लिए प्रेरित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.10 पर खुला और गिरकर 85.16 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 85.11 पर बंद हुआ था।

    यह भी पढ़ें : Unimech Aerospace IPO: यूनीमेक एयरोस्पेस का खुल गया आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय