Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unimech Aerospace IPO: यूनीमेक एयरोस्पेस का खुल गया आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 03:55 PM (IST)

    यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसके इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह खुलने के कुछ ही देर बाद पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इसे ग्रे मार्केट में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये तय किया है। लॉट साइज 19 शेयरों का है। आइए इस आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

    Hero Image
    यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ को ग्रे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ आज यानी मंगलवार 23 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इसके इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह खुलने के कुछ ही देर बाद पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इसे ग्रे मार्केट में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए इस आईपीओ की पूरी डिटेल जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unimech Aerospace IPO की डिटेल्स

    यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 500 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये तय किया है। लॉट साइज 19 शेयरों का है। इसे 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल होगा। बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर को एंट्री होगी। इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

    यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल और नए शेयरों का मेल है। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नई इक्विटी के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदने के साथ दूसरी जरूरतें पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी अपनी मैटेरियल सब्सिडियरी में निवेश भी करेगी। साथ ही, कुछ पैसों से कर्ज भी चुकाया जाएगा।

    क्या कहता है जीएमपी (Unimech Aerospace IPO GMP)

    यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ को ग्रे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह 480 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि आईपीओ निवेशकों को 60 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट में भाव लगातार बदलते रहते हैं। इसलिए मार्केट एक्सपर्ट जीएमपी के बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स को देखकर निवेश करने की सलाह देते हैं।

    Unimech Aerospace का बिजनेस क्या है?

    यूनीमेक एयररोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की नींव 2016 में पड़ी थी। यह मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के वित्तीय नतीजे लगातार बेहतर हुए हैं। इसे वित्त वर्ष 2022 में 3.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यह वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 22.81 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 58.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ पर एक्सपर्ट की राय

    यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO), डिफेंस, सेमीकंडक्टर और एनर्जी इंडस्ट्रीज में होता है। इसके कारोबार में ग्रोथ की शानदार संभावनाएं हैं। इसका वैल्यूएशन भी अपने सेक्टर की बाकी कंपनियों के मुकाबले सस्ता है। इसलिए अधिकतर एनालिस्ट्स इसमें पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज और बजाज ब्रोकिंग ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की सलाह दी है।

    यह भी पढ़ें : 11 फीसदी तक उछले India Cements के शेयर, इस खबर का दिख रहा है असर