Share Market Today: शेयर बाजार में फिर आई रिकवरी, सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी तेजी
Stock Market Today 11 april 2025 इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में रिकवरी का मौहाल बनता दिख रहा है। स्टॉक मार्केट का बीएसई सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा उछलकर 74835 पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी भी 400 अंक की उछाल है। इससे पहले 9 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार जोरदार बिकवाली देखी गई थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। इसके बावजूद की विदेशी बाजारों में भारी बिकवाली हो रही है। अमेरिकी मार्केट भी लाल निशान पर बंद हुए हैं। हालांकि गिफ्ट निफ्टी मजबूती के संकेत दे रहा है।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर 75,082 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 400 अंक बढ़कर 22,840 पर ट्रेड कर रहा है।
कौन बने अब तक टॉप गेनर्स और लूजर्स?
बीएसई सेंसेक्स में आज Grwrhitech, avantifeed, edelweiss, marksans और netweb टॉप गेनर्स बन चुके हैं। Grwrhitech के शेयर में अभी 10 फीसदी की उछाल है। इसके साथ ही Muthootfin, vijaya, jyothylab, sundrmfast और maxhealth टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
एनएसई निफ्टी में Binaniind, Goldiam, havisha, raclgear, grwrhitech और pgil टॉप गेनर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। निफ्टी में Grwrhitech 10 फीसदी की उछाल पर ट्रेड कर रहा है। ये शेयर अभी बीएसई सेंसेक्स और गिफ्ट निफ्टी दोनों में ही टॉप गेनर बना हुआ है।
इसके अलावा Muthootfin, hybridfin, gensol, visasteel, mfml और Glfl टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
विदेशी बाजार में छाई रही कमजोरी
कल अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोर रहें। अमेरिकी मार्केट के सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाई है। इसके साथ ही चीन पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि इसके बावजूद भी अमेरिकी मार्केट में कमजोरी छाई रही।
इसके अलावा एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में तूफानी तेजी है। अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी 467 अंक चढ़कर 22,967 पर कारोबार कर रहा है।
आज मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है। ये अभी 3.84 फीसदी बढ़कर सबसे आगे चल रहा है। इसके साथ ही ऑटो, पीएसयू बैंक और फॉर्मा सेक्टर भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हुए हैं।
इससे पहले कैसे रहा शेयर बाजार
कल यानी 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण शेयर बाजार क्लोज था। इससे पहले 9 अप्रैल को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की गई थी। 9 अप्रैल को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 379 अंक लुढ़ककर 73,847 पर क्लोज हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 136 अंक गिरकर 22,399 पर बंद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।