Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Demat Account Rules: कब-कब बंद हो सकता है आपका डीमैट खाता, क्या है इसे लेकर नियम?

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 08:57 AM (IST)

    सेबी (Securities and Exchange Board of India) भारतीय शेयर बाजार को नियंत्रित करने का काम करती है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अलग-अलग नियम भी बनाती है। ताकि निवेशकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। अगर आप लंबे समय से अपने डीमैट खाते का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो ये बंद हो सकता है। इसे लेकर भी सेबी ने अलग-अलग नियम निर्धारित किए हैं।

    Hero Image
    डीमैट खाता कब-कब बंद हो सकता है ?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। इसके बिना आप शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स जैसे बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में खरीदारी या बिकवाली नहीं कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप की सहायता से डीमैट खाता आसानी से खोल सकते हैं।

    मौजूदा समय में, zeordha और Groww निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इनके अलावा भी मार्केट में कई ब्रोकरेज ऐप अवेलेबल है।

    कई बार ऐसा भी हो जाता है कि किसी कारण के चलते हम लंबे समय से डीमैट खाते का उपयोग नहीं कर पाते। इससे किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं करते। ऐसे में हमारे मन में सवाल आता है कि क्या हमारा डीमैट खाता बंद हो गया है।

    आज हम जानेंगे कि सेबी ने डीमैट खाते को लेकर क्या-क्या नियम निर्धारित किए हैं।

    कब-कब बंद हो सकता है डीमैट खाता ?

    नियम के अनुसार अगर कोई निवेशक 12 महीनों तक किसी भी सेक्टर( इक्विटी, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, करंसी इत्यादि) में ट्रेडिंग नहीं करते हैं, तो उसका डीमैट अकाउंट खाता बंद हो सकता है। चलिए इस नियम के बारे में अलग-अलग उदाहरण से समझते हैं।

    उदाहरण के लिए मान लीजिए

    • राम नामक निवेशक ने अपना खाता 1 जनवरी 2024 शुरू किया था। लेकिन उन्होंने पिछले 12 महीने से किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं की है। ना ही कोई एसआईपी शुरू की है। ऐसी स्थिति में उसका डीमैट खाता 1 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा।
    • शाम नामक निवेशक ने अपना खाता 2 फरवरी 2024 को शुरू किया था। उसने अब तक दो बार ही खरीदारी की है। इनमें से एक 1 मई 2024 को की गई है। इसके अलावा दूसरी खरीदारी 5 अगस्त 2024 को हुई है। इस स्थिति में उसका खाता 5 अगस्त 2025 को बंद हो सकता है। अगर उसने अगस्त 2024 से अगस्त 2025 के बीच किसी भी तरह की खरीदारी ना की हो।
    • आकाश नामक निवेशक के पास डीमैट खाता है। लेकिन वे शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से डरता है। इसलिए वे ज्यादातर म्यूचुअल फंड के डेट और हाइब्रिड फंड में ही निवेश करना चाहता है। इस स्थिति में भी डीमैट खाता बंद नहीं होता है। क्योंकि आकाश डेट और हाइब्रिड फंड में ट्रेडिंग करता है।

    सरल शब्दों में कहा जाए तो डीमैट खाते को एक्टिव रखने के लिए 12 महीनों के भीतर किसी भी तरह की ट्रेडिंग होनी चाहिए।