Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले सप्ताह में कैसे रहेंगे भारतीय बाजार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 10:38 AM (IST)

    आने वाला सप्ताह छुट्टियों के कारण निवेश के लिए छोटा रहेगा। नए महीने की शुरूआत के साथ ही निवेशकों की नजर SP Global Manufacturing PMI के आंकड़ों पर रहेगी। बता दें कि ये रिपोर्ट 1 मई 2023 को जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    Stock Market outlook 1 May to 5 May 2023

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। सप्ताह भारतीय बाजार के लिए काफी अच्छा रहा। कई कम्पनियों की अर्निंग रिपोर्ट ने बाजार को अच्छी बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीते सप्ताह Sensex ने 2.44% की बढ़त प्राप्त करते हुए 61,112.44 का आंकड़ा छुआ तो वहीं Nifty ने 2.5% की बढ़त प्राप्त करते हुए 18,065 के आंकड़े तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    आने वाला सप्ताह छुट्टियों के कारण निवेश के लिए छोटा रहेगा। नए महीने की शुरूआत के साथ ही निवेशकों की नजर S&P Global Manufacturing PMI के आंकड़ों पर रहेगी। बता दें कि ये रिपोर्ट 1 मई 2023 को जारी किया जाएगा। S&P Global Manufacturing PMI पिछले तीन महीनों के अपने शीर्ष पर है। इसके साथ ही निवेशकों की नजर 3 मई को जारी होने वाली S&P Global Services PMI के आंकड़ो पर भी रहेगी। निवेशक आटोमोबाइल और सीमेंट कम्पनियों के सेल के आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे।

    आने वाले सप्ताह में निवेशकों के लिए कई महत्वपूर्ण कम्पनियों के अर्निंग रिपोर्ट जारी होने वाले हैं। इनमें प्रमुख हैं Adani Green Energy, Gravita India, New Delhi Television, Ambuja Cements, Cigniti Technologies, Tata Steel, UCO Bank, Godrej Properties, Havells India, MRF, Sula Vineyards, Tata Chemicals, Titan Company, Adani Enterprises, Blue Star, CEAT, Dabur India, HDFC, Hero Motocorp, Tata Power Company, TVS Motor Company, Bharat Forge, Federal Bank, Marico, Bank of India आदि। बता दें कि आने वाले सप्ताह में Nifty के 17,850 पर सपोर्ट व 18,150 पर रजिस्टेंस दिखाने की संभावना है।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही  5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX