Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Update: शेयर बाजार में छुट्टी, आज बंद है बीएसई और एनएसई में कारोबार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 09:46 AM (IST)

    Stock Market Update हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए दिवाली के दिन एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बीएसई बेंचमार्क 524.5 अंक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Stock market holiday: Trading at BSE NSE closed today

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बंद रहेगा और कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को दिवाली प्रतिपदा के कारण बंद रहेगा, इसलिए आज ट्रेडिंग कैंसिल रहेगी। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बुधवार यानी 26 अक्टूबर 2022 को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर 2022 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेड एक्टिविटी नहीं होगी। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग भी आज निलंबित रहेगी।

    कमोडिटी सेगमेंट में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में ट्रेडिंग तीनों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग पहले सत्र में बंद रहेगी। यहां ट्रेडिंग 26 अक्टूबर, 2022 को शाम 5 बजे से शुरू होगी।

    आगे कब है शेयर बाजार में छुट्टी

    बीएसई और एनएसई पर 2022 में ट्रेडिंग अवकाश 8 नवंबर, 2022 को होगा जो इस साल का आखिरी अवकाश भी होगा। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, शेयर बाजार की छुट्टियों पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेड एक्टिविटी नहीं होगी।

    मंगलवार को कमजोर रहा बाजार

    कमजोर एशियाई बाजार संकेतों और मिश्रित रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क मंगलवार को कमजोर हुए। बीएसई बेंचमार्क शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 287.7 अंक गिरकर 59,543.9 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.4% गिरकर 17,656 पर बंद हुआ। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की तेजी के साथ 82.81 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    ये भी पढ़ें-

    शेयर बाजार में टिप्स और स्ट्रैटजी के साथ कामयाबी के लिए चाहिए लंबी प्लानिंग

    फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं है तो आर्थिक खुशहाली की जगह मानसिक बदहाली का खतरा!