Stock Market Closing: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 137 और निफ्टी 30 अंक चढ़कर बंद
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 16 अगस्त को दोनों सूचकांक हरे निशान के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स 137.50 अंक ऊपर 65539.42 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 30.45 अंक ऊपर 19465 पर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी आज 144 अंक गिरकर 43946 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स आज 76 अंक ऊपर 30372 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 183 अंक ऊपर 35297 पर बंद हुआ।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार 16 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए।
आज सेंसेक्स 137.50 अंक चढ़कर 65,539.42 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 30.45 अंक उछलकर 19,465 पर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी आज 144 अंक टूटकर 43,946 पर बंद हुआ।
BSE मिड कैप आज 76 अंक चढ़कर 30,372 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 183 अंक के उछाल के साथ 35,297 पर बंद हुआ।
.jpg)
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, विप्रो और एसबीआई टॉप गेनर रहे।
वहीं टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
अपोलो हॉस्पिटल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, M&M, पावर ग्रिड कॉर्प, लार्सेन, मारुति सुजिकी, विप्रो, के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, हिरो मोटोकॉर्प, बजाज फिन्सर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या है हाल?
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
.jpg)
कच्चे तेल में मामूली तेजी
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत चढ़कर 84.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,324.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
कल बंद था बाजार
कल यानी 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल शेयर बाजार बंद था। इससे पहले यानी सोमवार को सेंसेक्स 79.27 अंक चढ़कर 65,401.92 और निफ्टी 6.25 अंक चढ़कर 19,434.55 पर बंद हुआ था।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।